ETV Bharat / city

विशेष कृत्रिम अंग फिटमेंट कैंप, जानिए किस दिन कहां लगेगा CAMP

अधिकारिता अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम के अधिकारिता निदेशालय के प्रवक्ता ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सहायता और उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति(Bhagwan Mahaveer Disabled Help Committee), जयपुर के माध्यम से विशेष कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर(Artificial limb fitment camp) आयोजित किए जा रहे .शिमला के आरटीओ कार्यालय के निकट होटल फ्रीहिल(Hotel Freehill in Shimla) में यह शिविर 1 दिंसबर को आयोजित किया जाएगा.

Bhagwan Mahaveer Disabled Help Committee
विशेष कृत्रिम अंग फिटमेंट कैंप
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 7:44 PM IST

शिमला: अधिकारिता अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम के अधिकारिता निदेशालय के प्रवक्ता ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सहायता और उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति(Bhagwan Mahaveer Disabled Help Committee), जयपुर के माध्यम से विशेष कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर(Artificial limb fitment camp) आयोजित किए जा रहे. यह शिविर 1 से 16 (prosthesis fitment camp in december)दिसंबर तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों शिमला, मंडी और कांगड़ा में आयोजित किए जाएंगे. शिविरों का आयोजन कृत्रिम अंगों की आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए किया जा रहा.

उन्होंने बताया कि शिमला के आरटीओ कार्यालय के निकट होटल फ्रीहिल(Hotel Freehill in Shimla) में 1 दिंसबर को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक किन्नौर और सिरमौर जिले के लोगों के लिए यह शिविर आयोजित किया जाएगा, जबकि 2 दिसंबर को जिला सोलन और कुल्लू (आनी, निरमंड तहसील) के लोगों के लिए और 3 दिसंबर को जिला शिमला के लोगों के लिए इसी स्थान पर शिविर का आयोजन किया जाएगा. शेष कार्य एवं समापन 4 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा.

इसी प्रकार, जिला कांगड़ा के यात्री सदन में 7 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक, जिला चंबा एवं हमीरपुर के लाभार्थियों के लिए, जिला ऊना के लाभार्थियों के लिये 8 व 9 दिसंबर को, जिला कांगड़ा के लाभार्थियों के लिये 9 दिसंबर को यह शिविर आयोजित किया जाएगा. शेष कार्य एवं समापन 10 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा.

यह शिविर जिला मंडी के व्यास सदन में 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला लाहौल स्पीति एवं कुल्लू (आनी एवं निरमंड तहसील को छोड़कर) के लाभार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा.14 दिसंबर को बिलासपुर के व्यक्तियों के लिये, 15 दिसंबर को मंडी के लाभार्थियों के लिए और 16 दिसंबर को शेष कार्य एवं समापन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं और इच्छुक व्यक्ति संबंधित जिला कल्याण अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :Himachal Weather Update: एक सप्ताह मौसम रहेगा खराब, भारी बर्फबारी को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट

शिमला: अधिकारिता अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम के अधिकारिता निदेशालय के प्रवक्ता ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सहायता और उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति(Bhagwan Mahaveer Disabled Help Committee), जयपुर के माध्यम से विशेष कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर(Artificial limb fitment camp) आयोजित किए जा रहे. यह शिविर 1 से 16 (prosthesis fitment camp in december)दिसंबर तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों शिमला, मंडी और कांगड़ा में आयोजित किए जाएंगे. शिविरों का आयोजन कृत्रिम अंगों की आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए किया जा रहा.

उन्होंने बताया कि शिमला के आरटीओ कार्यालय के निकट होटल फ्रीहिल(Hotel Freehill in Shimla) में 1 दिंसबर को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक किन्नौर और सिरमौर जिले के लोगों के लिए यह शिविर आयोजित किया जाएगा, जबकि 2 दिसंबर को जिला सोलन और कुल्लू (आनी, निरमंड तहसील) के लोगों के लिए और 3 दिसंबर को जिला शिमला के लोगों के लिए इसी स्थान पर शिविर का आयोजन किया जाएगा. शेष कार्य एवं समापन 4 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा.

इसी प्रकार, जिला कांगड़ा के यात्री सदन में 7 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक, जिला चंबा एवं हमीरपुर के लाभार्थियों के लिए, जिला ऊना के लाभार्थियों के लिये 8 व 9 दिसंबर को, जिला कांगड़ा के लाभार्थियों के लिये 9 दिसंबर को यह शिविर आयोजित किया जाएगा. शेष कार्य एवं समापन 10 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा.

यह शिविर जिला मंडी के व्यास सदन में 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला लाहौल स्पीति एवं कुल्लू (आनी एवं निरमंड तहसील को छोड़कर) के लाभार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा.14 दिसंबर को बिलासपुर के व्यक्तियों के लिये, 15 दिसंबर को मंडी के लाभार्थियों के लिए और 16 दिसंबर को शेष कार्य एवं समापन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं और इच्छुक व्यक्ति संबंधित जिला कल्याण अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :Himachal Weather Update: एक सप्ताह मौसम रहेगा खराब, भारी बर्फबारी को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.