ETV Bharat / city

हमीरपुर के अजय शर्मा ने बनाया वृक्षासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 घंटा 40 मिनट 30 सेकेंड तक किया योग

योग में सबसे कठिन आसन माने जाने वाले वृक्षासन में हमीरपुर के प्रवक्ता अजय शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. देश भर के 17 राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए हमीरपुर के अजय शर्मा ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अजय शर्मा हमीरपुर के मटाहणी स्कूल में बतौर प्रवक्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अखिल भारतीय योग संगठन की ओर से 13 सितंबर को ऑनलाइन योग ऑफ रिकॉर्ड योगा टाइम पेज पर लाइव हुआ था.

वृक्षासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड
वृक्षासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 2:23 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुर: योग में सबसे कठिन आसन माने जाने वाले वृक्षासन में हमीरपुर के प्रवक्ता अजय शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. अखिल भारतीय योग संगठन की ओर से करवाई गई ऑनलाइन योगा वर्ल्ड रिकॉड की प्रतियोगिता में देश भर के 17 राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए हमीरपुर के अजय शर्मा ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अजय शर्मा ने 1 घंटा 40 मिनट 30 सेकेंड तक वृक्षासन करने का वर्ल्ड रिकॉड बनाया है.

अजय शर्मा ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए योग अपनाने का संदेश दिया है. अजय शर्मा हमीरपुर के मटाहणी स्कूल में बतौर प्रवक्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह बचपने से ही योग शौक रखते हैं और वह योग में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि सभी को अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए और कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए में योग बहुत ही अहम है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर अजय शर्मा के परिवार में भी खुशी का माहौल है. परिवारवालों का कहना है कि छोटे से गांव में रहते हुए पूरे विश्व में रिकॉर्ड स्थापित करना बहुत बड़ी बात है. साथ ही उनका बेटा भी अपने पापा की तरह विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता है.

आपको बता दें कि अखिल भारतीय योग संगठन की ओर से 13 सितंबर को ऑनलाइन योग बुक ऑफ रिकॉर्ड योगा टाइम पेज पर लाइव हुआ था. इसमें अजय शर्मा ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. इससे पहले हमीरपुर जिला में 11 साल की निधि डोगरा ने योग के विभिन्न आसनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और अब प्रवक्ता अजय ने सबसे कठिन वृक्षासन में वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर हमीरपुर का नाम रोशन किया है.

पढ़ें: 11 साल की योगा गर्ल निधि डोगरा ने बनाया तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 मिनट में कर डाले 35 योगासन

सुजानपुर/हमीरपुर: योग में सबसे कठिन आसन माने जाने वाले वृक्षासन में हमीरपुर के प्रवक्ता अजय शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. अखिल भारतीय योग संगठन की ओर से करवाई गई ऑनलाइन योगा वर्ल्ड रिकॉड की प्रतियोगिता में देश भर के 17 राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए हमीरपुर के अजय शर्मा ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अजय शर्मा ने 1 घंटा 40 मिनट 30 सेकेंड तक वृक्षासन करने का वर्ल्ड रिकॉड बनाया है.

अजय शर्मा ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए योग अपनाने का संदेश दिया है. अजय शर्मा हमीरपुर के मटाहणी स्कूल में बतौर प्रवक्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह बचपने से ही योग शौक रखते हैं और वह योग में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि सभी को अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए और कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए में योग बहुत ही अहम है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर अजय शर्मा के परिवार में भी खुशी का माहौल है. परिवारवालों का कहना है कि छोटे से गांव में रहते हुए पूरे विश्व में रिकॉर्ड स्थापित करना बहुत बड़ी बात है. साथ ही उनका बेटा भी अपने पापा की तरह विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता है.

आपको बता दें कि अखिल भारतीय योग संगठन की ओर से 13 सितंबर को ऑनलाइन योग बुक ऑफ रिकॉर्ड योगा टाइम पेज पर लाइव हुआ था. इसमें अजय शर्मा ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. इससे पहले हमीरपुर जिला में 11 साल की निधि डोगरा ने योग के विभिन्न आसनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और अब प्रवक्ता अजय ने सबसे कठिन वृक्षासन में वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर हमीरपुर का नाम रोशन किया है.

पढ़ें: 11 साल की योगा गर्ल निधि डोगरा ने बनाया तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 मिनट में कर डाले 35 योगासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.