किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लॉकडाउन में दिन प्रतिदिन छूट बढ़ाई जा रही है. अब जिला में लोगों को निजी व सरकारी दोनों तरह के कार्यों में रियायत दी गई है. जिसकी पुष्टि डीएम किन्नौर गोपालचन्द ने एक प्रेस वार्ता के दौरान की है. साथ ही इस दौरान अब जिला में सभी तरह के पास बन्द कर दिए गए हैं और अब बिना पास के कंस्ट्रक्शन काम करने की अनुमति दे दी गई है.
डीएम गोपालचन्द ने साफ तौर पर कहा है कि जिला किन्नौर ग्रीन जोन में है और अभी तक यहां पर कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जिस पर उन्होंने कई कार्यों में रियायत दी है. उन्होंने कहा कि अब जिला में सभी प्रकार के कंस्ट्रक्शन कार्यों में किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी, न ही प्रशासन की अनुमति की जरूरत रहेगी, जिस तरह पूर्व में सामान्य तरीके से काम किए जाते थे, वैसी ही कार्य होंगे. काम करने वाले मजदूरों को भी पास की आवश्यकता नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि जिला में जितने भी सरकारी भवन, लघु उद्योग व लोगों के काम फंसे हुए हैं, उन्हें तुरन्त शुरू कर सकते है, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.
जिला किन्नौर में इससे पूर्व सरकारी भवन निर्माण व परियोजनाओं, लघु उद्योगों के अलावा दूसरे लोगों को काम करने की छूट नहीं थी, जिसे अब डीएम किन्नौर ने बदलकर सभी लोगों को अपने काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं और अब मजदूरों को भी किसी तरह के पास की आवश्यकता नहीं होगी. इससे पूर्व लोगों के काम करने वाले मजदूरों को बिना प्रशासन के पास के बिना काम करने की अनुमति नही थी, जिसे अब प्रशासन ने रियायत दे दी है.