मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. शिवसेना और कंगना के बीच जुबानी जंग जारी है. मुंबई से रवाना होने से पहले कंगना ने ट्वीट कर शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है.
कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं. पहले मेरे दफ्तर को तोड़ा गया फिर घर को तोड़ने की कोशिश की गई. मेरे चारों ओर घातक हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा, कहना होगी कि पीओके वाली मेरी बात सही थी.'
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक और ट्वीट कर लिखा, ''जब रक्षक ही भक्षक होने का ऐलान कर रहे हैं...घड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमजोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं!!''
बता दें कि सुशांत सिंह के मौत के बाद से ही कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में हैं. कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी, इसके बाद से ही कंगना शिवसेना के निशाने पर है. शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना रनौत के बीच लगातार बयानबाजी का दौर जारी है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी कथित तौर पर कहा था कि अभिनेत्री को मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
इससे पहले रविवार को कंगना रानौत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को अपने साथ हुए अन्याय के बारे बताया. कंगना ने कहा कि वह राजनीतिज्ञ नहीं है और न ही उनका राजनीति से कोई लेना देना है.