ETV Bharat / city

रामपुर में अवैध कब्जा धारियों पर कार्रवाई, खनेरी अस्पताल के पास एनएच टीम ने तोड़े ढारे - HP High court on Illegal occupiers

रामपुर में खनेरी अस्पताल के साथ काफी लंबे समय से अवैध कब्जे कर बैठे कब्जा धारियों को उठा दिया गया है. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद (Action on illegal occupants in Rampur) यह कार्रवाई सोमवार को नेशनल हाईवे 5 के अधिकारों द्वारा की गई. रामपुर के अधिशासी अभियंता एल सुमन ने बताया कि आने वाले दिनों में यह कार्रवाई किंगल तक की जाएगी.

Action on illegal occupants in Rampur
रामपुर में अवैध कब्जा धारियों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:13 PM IST

रामपुर: रामपुर में खनेरी अस्पताल के साथ (Khaneri Hospital Rampur) काफी लंबे समय से अवैध कब्जे कर बैठे कब्जा धारियों को उठा दिया गया है. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई सोमवार (Action on illegal occupants in Rampur) को नेशनल हाईवे 5 के अधिकारों द्वारा की गई. अधिकारियों का कहना है कि कई बार इन्हें नोटिस देकर अवगत करवा गया था कि वह अपना अवैध कब्जा छोड़ दें. उसी के तहत इन पर यह कार्रवाई की गई है.

खनेरी अस्पताल के साथ बैठे अवैध कब्जा धारियों (Illegal encroachment in Rampur) को पूरी तरह से विभाग ने उठा दिया है. रामपुर के अधिशासी अभियंता एल सुमन ने बताया कि अवैध कब्जा धारियों ने वहां से कब्जा छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जब टीम अवैध कब्जा तोड़ने पहुंची, तो कब्जा धारियों ने टीम (Illegal occupiers removed by NH team) के कहने पर अपना सामान समेटा और वहां से चले गए.

अधिशासी अभियंता ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में (HP High court on Illegal occupiers) यह कार्रवाई किंगल तक की जाएगी. उन्होंने बताया कि जैसे ही राजस्व विभाग द्वारा निशानदेही की जाएगी, उसके बाद एनएच विभाग द्वारा जगह-जगह बैठे वैध कब्जा धारियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें: Stevia Benefits in Hindi: दूर होगा डायबिटीज का डर! हिमाचल पूरी करेगा देश में स्टीविया की जरूरत, बनेंगे शुगर फ्री प्रोडक्ट

रामपुर: रामपुर में खनेरी अस्पताल के साथ (Khaneri Hospital Rampur) काफी लंबे समय से अवैध कब्जे कर बैठे कब्जा धारियों को उठा दिया गया है. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई सोमवार (Action on illegal occupants in Rampur) को नेशनल हाईवे 5 के अधिकारों द्वारा की गई. अधिकारियों का कहना है कि कई बार इन्हें नोटिस देकर अवगत करवा गया था कि वह अपना अवैध कब्जा छोड़ दें. उसी के तहत इन पर यह कार्रवाई की गई है.

खनेरी अस्पताल के साथ बैठे अवैध कब्जा धारियों (Illegal encroachment in Rampur) को पूरी तरह से विभाग ने उठा दिया है. रामपुर के अधिशासी अभियंता एल सुमन ने बताया कि अवैध कब्जा धारियों ने वहां से कब्जा छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जब टीम अवैध कब्जा तोड़ने पहुंची, तो कब्जा धारियों ने टीम (Illegal occupiers removed by NH team) के कहने पर अपना सामान समेटा और वहां से चले गए.

अधिशासी अभियंता ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में (HP High court on Illegal occupiers) यह कार्रवाई किंगल तक की जाएगी. उन्होंने बताया कि जैसे ही राजस्व विभाग द्वारा निशानदेही की जाएगी, उसके बाद एनएच विभाग द्वारा जगह-जगह बैठे वैध कब्जा धारियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें: Stevia Benefits in Hindi: दूर होगा डायबिटीज का डर! हिमाचल पूरी करेगा देश में स्टीविया की जरूरत, बनेंगे शुगर फ्री प्रोडक्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.