शिमला: राजधानी शिमला के संजौली कॉलेज के गेट पर शुक्रवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने ताला लगा दिया. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजौली में एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया.
एबीवीपी का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन प्रथम वर्ष के कम्पार्टमेंट छात्रों व 50 फीसदी से कम अंक वाले छात्रों को दूसरे वर्ष के लिए दाखिला नहीं दे रहा है. शुक्रवार सुबह जैसे ही छात्र कॉलेज पहुंचे तो उन्हें गेट पर ही एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और गेट पर ताला लगा दिया. सैकड़ों छात्र सड़क पर ही इकट्ठा हुए. वहीं, एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
संजौली कॉलेज एबीवीपी के इकाई सचिव धीरज कालटा ने बताया कि अब नवम्बर महीने में कॉलेज प्रथम वर्ष के 50 फीसदी से कम अंक वाले और कम्पार्टमेंट वाले छात्रों को बाहर कर रहा है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी इस फैसले का विरोध करती है. कॉलेज और एचपीयू प्रशासन इस फैसले को वापस ले. फैसला वापस न लेने पर एबवीपी उग्र आंदोलन करेगी.