ETV Bharat / city

एबीवीपी ने की जयराम के बजट की तारीफ, जानें शोधार्थियों को हर महीने कितने मिलेंगे रुपए - ABVP praised JaiRam Thakur budget

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय शोध समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए (Jairam Thakur presented the budget)गए आम बजट में विश्वविद्यालय के सभी शोधार्थियो के लिए 3 हज़ार रुपए प्रति माह मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत देने की घोषणा का स्वागत(ABVP praised Jairam budget) किया.

एबीवीपी ने की जयराम के बजट की तारीफ
ABVP praised Jairam budget
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 5:17 PM IST

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय शोध समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए (Jairam Thakur presented the budget)गए आम बजट में विश्वविद्यालय के सभी शोधार्थियो के लिए 3 हज़ार रुपए प्रति माह मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत देने की घोषणा का स्वागत(ABVP praised Jairam budget) किया.केंद्रीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को प्रति माह स्कॉलरशिप योजना शुरू करने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद शोध समिति पिछले काफी लंबे समय से आंदोलनरत थी.

शोध समिति के संयोजक रिन्कू कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शोध समिति की इस मांग को पूरा किया व उन्होंने शोधार्थियो की समस्या को समझा. उन्होंने बताया कि ऐसे हजारों शोधार्थी जो आर्थिक स्थिति के कारण अपना शोध छोड़ देते , लेकिन आज इस फैसले से तमाम छात्र समुदाय में एक खुशी की लहर देखने को मिल रही. शोध समिति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने प्रदेश सरकार के इस ऐतिहासिक फ़ैसले का स्वागत किया.

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय शोध समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए (Jairam Thakur presented the budget)गए आम बजट में विश्वविद्यालय के सभी शोधार्थियो के लिए 3 हज़ार रुपए प्रति माह मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत देने की घोषणा का स्वागत(ABVP praised Jairam budget) किया.केंद्रीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को प्रति माह स्कॉलरशिप योजना शुरू करने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद शोध समिति पिछले काफी लंबे समय से आंदोलनरत थी.

शोध समिति के संयोजक रिन्कू कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शोध समिति की इस मांग को पूरा किया व उन्होंने शोधार्थियो की समस्या को समझा. उन्होंने बताया कि ऐसे हजारों शोधार्थी जो आर्थिक स्थिति के कारण अपना शोध छोड़ देते , लेकिन आज इस फैसले से तमाम छात्र समुदाय में एक खुशी की लहर देखने को मिल रही. शोध समिति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने प्रदेश सरकार के इस ऐतिहासिक फ़ैसले का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें :10 मार्च से शुरू होंगे होलाष्टक, जानें धार्मिक महत्व...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.