ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी ने शुरू की बदलाव यात्रा, लोक सेवा आयोग के सदस्यों को वित्तीय लाभ देने पर भी भड़की - Himachal Aam Aadmi Party President Surjit Thakur

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है लेकिन प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल (Education in Himachal Pradesh) जानने के लिए आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा शुरू कर दी है. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस ने हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ( Surjit Thakur accused the BJP government) किया है, लेकिन अब हमको जगना होगा. सके अलावा हिमाचल लोक सेवा आयोग के सदस्यों ओर अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार द्वारा वित्तीय लाभ देने की घोषणा पर आम आदमी पार्टी भड़क गई है. पढ़ें पूरी खबर...

AAP badlav yatra in shimla
हिमाचल में आम आदमी पार्टी ने शुरू की बदलाव यात्रा.
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 8:17 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल (Education in Himachal Pradesh) जानने के लिए आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा शुरू कर दी है. प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्रों में बदलाव यात्रा का रथ जाएगा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लोगों से संवाद करेंगे. कुल्लू से अरविंद केजरीवाल ने इस बदलाव यात्रा की घोषणा की थी, जिसके बाद सोमवार से आप कार्यकर्ताओं ने चारों लोकसभा से इसकी विधिवत शुरुआत कर दी है.

आम आदमी पार्टी ने शिमला लोकसभा के संजौली से आज बदलाव यात्रा का आगाज करते हुए सुबह प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद आप कार्यकर्ता सबसे पहले संजौली में जमा हुए जहां उन्होंने, भजन से बदलाव यात्रा का आगाज किया. इस दौरान हिमाचल आप अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर (Himachal Aam Aadmi Party President Surjit Thakur) भी मौजूद रहे, जिन्होंने आप कार्यकर्ताओं के साथ इसके बाद संजौली बाजार में जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया. लोअर बाजार से ये यात्रा निकली.

आम आदमी पार्टी ने शुरू की बदलाव यात्रा.

इस दौरान आप अध्यक्ष कई लोगों से मिले और उनको आश्वस्त किया कि, आप की सरकार आते ही सबसे पहले शिक्षा, स्वास्थ्य को दिल्ली की तर्ज पर बेहतर किया जाएगा. उसके बाद बेहतर हिमाचल के लिए आप प्रतिबद्ध है. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस ने हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ (Surjit Thakur accused the BJP government) किया है, लेकिन अब हमको जगना होगा. ताकि आने वाले समय में अब हमारे बच्चों की भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में जनता बदलाव मांग रही है. अभी तक मजबूत विकल्प न होने से लोगों के पास ऑप्शन नहीं था, लेकिन अब आप को बेहतर विकल्प मान कर आप से लगातार जुड़ कर बदलाव की इस मुहिम को सफल बनाएंगे. इसके बाद आप का ये काफिला आगे बढ़ता रहा और शाम को आप कार्यकर्ता आप अध्यक्ष के नेतृत्व में शिमला मॉल रोड पहुंचे. जहां उन्होंने दुकानदारों और जनता से मुलाकात कर, बदलाव यात्रा के बारे में उनको बताया. इस दौरान जनता ने भी अपना भरपूर समर्थन आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा को दिया.

लोक सेवा आयोग के सदस्यों को वित्तीय लाभ देने पर भड़की आप: इसके अलावा हिमाचल लोक सेवा आयोग के सदस्यों ओर अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार द्वारा वित्तीय लाभ देने की घोषणा पर आम आदमी पार्टी भड़क गई है और भाजपा सरकार पर अपने चहेतों को लाभ देने के आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार अपने चहेतों के लिए ही काम करती है. जिस तरह से अडानी अंबानी के लिए काम किए जा रहे हैं. उसी तरह हिमाचल लोक सेवा आयोग में भी कुछ चंद चहेते लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें कार्यकाल पूरा होने पर वित्तीय लाभ देने की घोषणा की है, जबकि प्रदेश का कर्मचारी पिछले कई सालों से ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहा हैं लेकिन उन्हें पेंशन नहीं दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा से ही कर्मचारी विरोधी रही है और कर्मचारियों का शोषण करती आ रही है. सरकार अपने चहेतों और माननीय के वेतन भत्ते और पेंशन लगानी है तो उनके पास खजाना कभी खाली नहीं होता है, लेकिन अपने जीवन के 30 साल देने के बाद कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन तक इन सरकारों ने छीन ली है यह केवल अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने का काम करती है, लेकिन भाजपा सरकार को अब आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में यही कर्मचारी सत्ता से बाहर करेंगे.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोकसेवा आयोग के चेयरमैन और मेंबर को वित्तीय लाभ देने का फैसला लिया है. आयोग के चेयरमैन को अपने सेवाकाल के हर पूर्ण वर्ष पर छह हजार रुपये के हिसाब से पैसे मिलेंगे. चेयरमैन को सेवानिवृत्त होने पर कम से कम 36 हजार महीना और सदस्य को तीस हजार रुपये महीना मिल सकेगा. एक तरह से सरकार ने पेंशन न देकर एक अन्य रास्ते से राहत पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें: Aam Aadmi Party Himachal: 'AAP के दबाव में आकर सीएम जयराम ने की स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा'

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल (Education in Himachal Pradesh) जानने के लिए आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा शुरू कर दी है. प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्रों में बदलाव यात्रा का रथ जाएगा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लोगों से संवाद करेंगे. कुल्लू से अरविंद केजरीवाल ने इस बदलाव यात्रा की घोषणा की थी, जिसके बाद सोमवार से आप कार्यकर्ताओं ने चारों लोकसभा से इसकी विधिवत शुरुआत कर दी है.

आम आदमी पार्टी ने शिमला लोकसभा के संजौली से आज बदलाव यात्रा का आगाज करते हुए सुबह प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद आप कार्यकर्ता सबसे पहले संजौली में जमा हुए जहां उन्होंने, भजन से बदलाव यात्रा का आगाज किया. इस दौरान हिमाचल आप अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर (Himachal Aam Aadmi Party President Surjit Thakur) भी मौजूद रहे, जिन्होंने आप कार्यकर्ताओं के साथ इसके बाद संजौली बाजार में जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया. लोअर बाजार से ये यात्रा निकली.

आम आदमी पार्टी ने शुरू की बदलाव यात्रा.

इस दौरान आप अध्यक्ष कई लोगों से मिले और उनको आश्वस्त किया कि, आप की सरकार आते ही सबसे पहले शिक्षा, स्वास्थ्य को दिल्ली की तर्ज पर बेहतर किया जाएगा. उसके बाद बेहतर हिमाचल के लिए आप प्रतिबद्ध है. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस ने हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ (Surjit Thakur accused the BJP government) किया है, लेकिन अब हमको जगना होगा. ताकि आने वाले समय में अब हमारे बच्चों की भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में जनता बदलाव मांग रही है. अभी तक मजबूत विकल्प न होने से लोगों के पास ऑप्शन नहीं था, लेकिन अब आप को बेहतर विकल्प मान कर आप से लगातार जुड़ कर बदलाव की इस मुहिम को सफल बनाएंगे. इसके बाद आप का ये काफिला आगे बढ़ता रहा और शाम को आप कार्यकर्ता आप अध्यक्ष के नेतृत्व में शिमला मॉल रोड पहुंचे. जहां उन्होंने दुकानदारों और जनता से मुलाकात कर, बदलाव यात्रा के बारे में उनको बताया. इस दौरान जनता ने भी अपना भरपूर समर्थन आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा को दिया.

लोक सेवा आयोग के सदस्यों को वित्तीय लाभ देने पर भड़की आप: इसके अलावा हिमाचल लोक सेवा आयोग के सदस्यों ओर अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार द्वारा वित्तीय लाभ देने की घोषणा पर आम आदमी पार्टी भड़क गई है और भाजपा सरकार पर अपने चहेतों को लाभ देने के आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार अपने चहेतों के लिए ही काम करती है. जिस तरह से अडानी अंबानी के लिए काम किए जा रहे हैं. उसी तरह हिमाचल लोक सेवा आयोग में भी कुछ चंद चहेते लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें कार्यकाल पूरा होने पर वित्तीय लाभ देने की घोषणा की है, जबकि प्रदेश का कर्मचारी पिछले कई सालों से ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहा हैं लेकिन उन्हें पेंशन नहीं दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा से ही कर्मचारी विरोधी रही है और कर्मचारियों का शोषण करती आ रही है. सरकार अपने चहेतों और माननीय के वेतन भत्ते और पेंशन लगानी है तो उनके पास खजाना कभी खाली नहीं होता है, लेकिन अपने जीवन के 30 साल देने के बाद कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन तक इन सरकारों ने छीन ली है यह केवल अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने का काम करती है, लेकिन भाजपा सरकार को अब आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में यही कर्मचारी सत्ता से बाहर करेंगे.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोकसेवा आयोग के चेयरमैन और मेंबर को वित्तीय लाभ देने का फैसला लिया है. आयोग के चेयरमैन को अपने सेवाकाल के हर पूर्ण वर्ष पर छह हजार रुपये के हिसाब से पैसे मिलेंगे. चेयरमैन को सेवानिवृत्त होने पर कम से कम 36 हजार महीना और सदस्य को तीस हजार रुपये महीना मिल सकेगा. एक तरह से सरकार ने पेंशन न देकर एक अन्य रास्ते से राहत पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें: Aam Aadmi Party Himachal: 'AAP के दबाव में आकर सीएम जयराम ने की स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.