शिमला: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी की परीक्षा का पेपर लीक मामले पर (JOA IT Question Paper Leaked Case in mandi) अब राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार पर लगातार हावी हो रहा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी (Aam Aadmi Party Himachal ) पेपर लीक मामले में सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी हिमाचल ने पेपर रद्द करने के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. साथ ही सरकार पर प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा की (AAP HIMACHAL SPOKESMAN GAURAV SHARMA) भाजपा सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बीते दिन जेओए आईटी भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और इसका पेपर लीक हो गया. सुंदरनगर के एक निजी कॉलेज जहां पर परीक्षा केंद्र बनाया गया वहां से ये पेपर लीक हुआ है. इससे पहले भी पुलिस परीक्षा पेपर पर भी सवाल उठे हैं.
उन्होंने कहा (AAP REACTION ON JOA PAPER LEAKED) कि सुंदरनगर में यह निजी कॉलेज कौन सा है जहां पर सरकार परीक्षा केंद्र बना रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सोची समझी साजिश के तहत अपने लोगों को नौकरी देना चाहती है इसलिए यह सेंटर खोला गया है. अभी तक इस कॉलेज को ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया है, सरकार यह स्पष्ट करें कि यह कॉलेज किसका है.
उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के साथ (JOA IT Question Paper Leaked Case in mandi) धोखा करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश में बैक डोर एंट्री के द्वारा सरकारी विभागों में भर्तियां की जा रही है और प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से जेओए आईटी की लिखित परीक्षा को रद्द करने और इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने चेताया कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने से गुरेज नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: HIMACHAL: JOA के स्क्रीनिंग टेस्ट में अभ्यर्थी द्वारा नकल करने पर FIR दर्ज, दो गिरफ्तार