ETV Bharat / city

शिमला : विक्ट्री टनल के पास महिला चालक ने ट्रैफिक राइडर को मारी टक्कर - DDU Hospital

विक्ट्री टनल (Victory Tunnel) के पास ट्रैफिक पुलिस के मोटरसाइकिल राइडर आरक्षी सुभाष को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसके बाद वह गिर कर बेहोश हो गया. घायल सुभाष को उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) में पहुंचाया गया. जहां फिलहाल उनकी हालत में सुधार है.

Police Station Baluganj
road accidents in shimla
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 12:02 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. आये दिन तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटना (road accident) तो हो ही रही है वहीं, राहगीरों को भी पैदल चलना मुश्किल हो गया है. ताजा मामले में बीती रात विक्ट्री टनल (Victory Tunnel) के पास ट्रैफिक पुलिस के मोटरसाइकिल राइडर आरक्षी सुभाष को लक्कड़ बाजार की तरफ से आ रही गाड़ी नंबर एचपी 03 सी- 8446 ने टक्कर मार दी. इस टक्कर से मोटरसाइकिल राइडर सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया.

ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने इसकी सूचना ट्रैफिक कार्यालय व थाना बालूगंज (Thana Baluganj) को दी. उसके बाद घायल सुभाष को उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) में पहुंचाया गया. आरक्षी को बेहोशी की हालत में डीडीयू ले जाया गया जहां देर रात उसे होश आया.

वहीं, गाड़ी को थाना बालूगंज के अन्वेषण अधिकारी द्वारा कब्जे में ले लिया गया है. गाड़ी नंबर एचपी 03 सी 8446 को महिला चालक चला रही थी. बताया जा रहा है कि सुभाष की हालात खतरे से बाहर है. पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है. डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma) ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

शिमला: राजधानी शिमला में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. आये दिन तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटना (road accident) तो हो ही रही है वहीं, राहगीरों को भी पैदल चलना मुश्किल हो गया है. ताजा मामले में बीती रात विक्ट्री टनल (Victory Tunnel) के पास ट्रैफिक पुलिस के मोटरसाइकिल राइडर आरक्षी सुभाष को लक्कड़ बाजार की तरफ से आ रही गाड़ी नंबर एचपी 03 सी- 8446 ने टक्कर मार दी. इस टक्कर से मोटरसाइकिल राइडर सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया.

ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने इसकी सूचना ट्रैफिक कार्यालय व थाना बालूगंज (Thana Baluganj) को दी. उसके बाद घायल सुभाष को उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) में पहुंचाया गया. आरक्षी को बेहोशी की हालत में डीडीयू ले जाया गया जहां देर रात उसे होश आया.

वहीं, गाड़ी को थाना बालूगंज के अन्वेषण अधिकारी द्वारा कब्जे में ले लिया गया है. गाड़ी नंबर एचपी 03 सी 8446 को महिला चालक चला रही थी. बताया जा रहा है कि सुभाष की हालात खतरे से बाहर है. पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है. डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma) ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.