शिमला: उपमंडल रोहड़ू के चिड़गांव में बड़ियारा पुल के पास एक महिला नदी में गिर गयी. स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने रेस्क्यू करना शुरू किया. एसडीएम रोहड़ू, डीएसपी और एसएचओ चिरगांव अश्वनी ठाकुर की उपस्थिति में रेस्क्यू किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला गया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए संदासु अस्पताल में भेजा गया है.
मृतक महिला की पहचान पूजा खुराना के रूप में हुई है. महिला नदी में कैसे गिरी पुलिस इसकी जांच कर रही है. डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट (postmortem report) और जांच के बाद ही असल कारणों का पता लग सकेगा. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.
गौरतलब है कि शिमला के सुन्नी में भी सतलुज नदी में लोगों द्वारा छलांग लगाने के पहले कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन चिड़गांव में महिला ने नदी में खुद छलांग लगाई या फिर यह एक हादसा था, जांच के बाद ही पता लगेगा.
ये भी पढ़ें : पागल नाला के करीब गहरी खाई में गिरी कार, NH की जेई की मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें : न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं, लागत के आधार पर सुनिश्चित किया जाए लाभकारी मूल्य: भारतीय किसान संघ