शिमला: शराब के नशे में चूर एक व्यक्ति के गाड़ी का चालान कटने पर पुलिस कर्मियों को सीएम से लेकर डीजीपी तक की धौंस दिखाई. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मोबाइल से पूरा वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहा व्यक्ति शराब पीकर ड्राइविंग कर रहा था. पुलिस ने विक्ट्री टनल के पास गाड़ी को रोककर एल्को सेंसर से ड्राइवर की जांच की. एल्को सेंसर के जरिए शराब पीकर गाड़ी चलाने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने पर चालान कर दिया. चालान कटने पर वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भड़क गया और पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर करवाने की धमकी देने लगा.
नशे में धुत चालक ने कहा कि उसकी पहुंच मुख्यमंत्री तक है. मेरी पहुंच एडिशनल एसपी तक ही नहीं, बल्कि डीजीपी तक है. पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए बोला 'शिमला से कहां जाना चाहते हो तुम्हारी ट्रांसफर काजा करवाउंगा.