रामपुर: जिला शिमला के कुमारसैन उपमंडल के कोटगढ़ इलाके में बुधवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक की व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य को गंभीर चोटे आई हैं. घायल को इलाज के लिए कोटगढ़ अस्पताल ले जाया गया है. गंभीर चोटों की वजह से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए शिमला रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक कोटगढ़ इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे. घटना में एक शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरे को गंभीर चोटे आई हैं. मृतक की पहचान नरेंद्र ठाकुर निवासी कोटगढ़ और घायल की वरुण के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में खाई में गिरी कार, 1 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल