ETV Bharat / city

रिज मैदान पर घूमती रही यूके नंबर की गाड़ी, पुलिस ने काटा चालान - लकड़बजार

रिज मैदान पर एक गाड़ी चक्कर लगाती रही जिसका पुलिस ने 15 सौ रुपये जुर्माना लिया है. साथ ही गाड़ी के कागज भी जब्त किए गए है.

ridge ground in Shimla
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:56 PM IST

शिमला: रिज मैदान पर उत्तराखण्ड की गाड़ी घूमती हुई नजर आई. पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी का15 सौ रुपये का चालान काटा है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर एक गाड़ी लकड़बजार की तरफ से रिज तक पहुंच गई. गाड़ी में 4 लोग सवार थे.

रिज पर पहुंचने के बाद एक महिला गाड़ी से उतरी. दो लड़के व एक लड़की गाड़ी में बैठकर रिज के चक्कर लगाने लगे. रिज पर घूम रही इस गाड़ी को रिटज के संतरी ने रोका. पुलिस ने गाड़ी के कागजात चैक करने के बाद 15 सौ रुपये जुर्माना लगाया. रिज तक गाड़ी का इस तरह से पहुंचना पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है.

बता दें कि रिज मैदान पर एम्बुलेंस को ही आने-जाने की अनुमति है. विशेष परिस्थितियों में सीएम और राज्यपाल की गाड़ी ही रिज से गुजरती है.

शिमला: रिज मैदान पर उत्तराखण्ड की गाड़ी घूमती हुई नजर आई. पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी का15 सौ रुपये का चालान काटा है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर एक गाड़ी लकड़बजार की तरफ से रिज तक पहुंच गई. गाड़ी में 4 लोग सवार थे.

रिज पर पहुंचने के बाद एक महिला गाड़ी से उतरी. दो लड़के व एक लड़की गाड़ी में बैठकर रिज के चक्कर लगाने लगे. रिज पर घूम रही इस गाड़ी को रिटज के संतरी ने रोका. पुलिस ने गाड़ी के कागजात चैक करने के बाद 15 सौ रुपये जुर्माना लगाया. रिज तक गाड़ी का इस तरह से पहुंचना पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है.

बता दें कि रिज मैदान पर एम्बुलेंस को ही आने-जाने की अनुमति है. विशेष परिस्थितियों में सीएम और राज्यपाल की गाड़ी ही रिज से गुजरती है.

Intro:
रिज पर घूमती रही यूके नंबर की गाड़ी ,पुलिस ने काटा चालान

शिमला।
रिज पर पहुंची उत्तराखण्ड की गाड़ी रिज पर लगाये चक्कर पुलिस ने काटा चालान 1500रुपए का।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद एक
इयोन यू के 07-बी वाई -3050 कार सफेद रंग की लकड़बजार की तरफ से रिज पर पहुंच गई जिसमें 4 लोग बैठे थे ।
Body:एक महिला रिज पर उतर गई व 2 लड़के व एक लड़की इसी गाड़ी में बैठे थे रिज में चक्कर लगाने के बाद रिटीज के संतरी ने इसे पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार यह गाड़ी लकड़बजार से भाग कर आई थी ।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Conclusion:गौरतलब है कि रिज पर एम्बुलेंस , की गाड़ी ही आ जा सकती है जबकि विशेष परिस्थियों में सीएम व राज्यपाल की गाड़ी रिज से गुजरती है बाकी कोई गाड़ी रिज पर नही जा सकती है। पुलिस ने गाड़ी के कागज ले लिए ओर 1500 जुर्माना लगाया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.