ETV Bharat / city

शिमला में घर-घर लगे हैं पानी के मीटर, पानी के साथ-साथ पैसे की हो रही बचत - एजीएम गोपाल कृष्ण जल निगम

शिमला जिला में जल निगम की ओर से पानी बर्बाद न हो इसके लिए घरों में पानी के मीटर लगाए गए हैं ओर मीटर रीडिंग के आधार पर ही लोगों को पानी के बिल दिए जा रहे है. जिसमें 85 फीसदी मीटर सही से काम कर रहे है, जबकि 15 फीसदी मीटर खराब ओर टूटे हुए है. वहीं, जल निगम के एजीएम गोपाल कृष्ण का कहना है कि शहर में अच्छी गुणवत्ता के पानी के मीटर लगाए गए हैं और लोगों को रीडिंग के आधार पर ही बिल दिए जा रहे हैं और पानी के मीटर शहर में सही से काम कर रहे हैं.

water meter installed in shimla
फोटो.
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 4:40 PM IST

शिमलाः शहर में पानी का जिम्मा जल निगम संभाल रहा है. निगम की ओर से पानी बर्बाद न हो इसके लिए घरों में पानी के मीटर लगाए गए हैं और मीटर रीडिंग के आधार पर ही लोगों को पानी के बिल दिए जा रहे हैं.

शहर में 32 हजार पानी के उपभोक्ता हैं और सभी के घरों में पानी के मीटर लगाए गए हैं, जिसमें 85 फीसदी मीटर सही से काम कर रहे हैं, जबकि 15 फीसदी मीटर खराब और टूटे हुए हैं. जल निगम मीटरों को ठीक करने का काम कर रहा है. जल निगम का दावा है कि पानी के मीटर अच्छी गुणवत्ता के हैं और मीटर लगाने से पहले तकनीकी विशेषज्ञ दल की ओर से लैब में प्रशिक्षण के बाद लगाए जा रहे हैं.

वीडियो.

मीटर रीडिंग के आधार पर बिल दिए बिल

जल निगम हालांकि, पहले 8 महीने के बिल एक साथ दे रहा है. जो मीटर ठीक हैं वहां पर मीटर रीडिंग के आधार पर बिल दिए जा रहे हैं और जिन लोगों के मीटर खराब हैं उन लोगों को एवरेज बिल दिए जा रहे हैं. वहीं, जल निगम ने अब हर महीने पानी के बिल देने की कसरत शुरू की है.

अच्छी गुणवत्ता के लगाए गए हैं पानी के मीटर

हालांकि, पहले 19 हजार मीटर ही जल निगम को मिल पाए थे और अन्य मीटर ढूढने के लिए निगम ने जेई फील्ड में उतारे और सात हजार और मीटर ढूढ निकले हैं. अन्य मीटर ढूढने काम भी किया जा रहा है.

जल निगम के एजीएम गोपाल कृष्ण का कहना है कि शहर में अच्छी गुणवत्ता के पानी के मीटर लगाए गए हैं और लोगों को रीडिंग के आधार पर ही बिल दिए जा रहे हैं और पानी के मीटर शहर में सही से काम कर रहे हैं.

मीटर की छेड़छाड़ करने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि शहर में सर्दियों में पानी के मीटर फट जाते हैं और जो मीटर खराब हुए है. उन्हें बदलने का कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में मीटर के साथ छेड़छाड़ के फिलहाल कोई मामले सामने नहीं आई है और यदि कोई छेड़छाड़ करता हैं, तो जल निगम उन पर कार्रवाई भी अमल में लाता है, लेकिन फिलहाल अभी तक इस तरह के कोई मामले सामने नहीं आए हैं.

जल संरक्षण को लेकर जागरूक

उन्होंने कहा कि मीटर खराब होने से जहां उपभोक्ताओं को नुकसान होता है. वहीं, जल निगम को भी नुकसान हो रहा है. जल निगम को मीटर ना होने पर एवरेज में ही बिल देने पड़ रहे हैं. साथ ही जाने का लोगों को जल संरक्षण को लेकर जागरूक करने का काम भी कर रहा है.

जल स्त्रोतों पर ग्लोबल वार्मिंग का असर

राजधानी शिमला में गुमा गिरी परियोजना से पानी की सप्लाई होती है, लेकिन इन स्त्रोतों पर भी ग्लोबल वार्मिंग का असर पड़ने लगा है. बर्फबारी कम होने से इन स्त्रोतों में पानी की कमी हो रही है. साल दर साल कम हो रही बर्फबारी के चलते पानी के स्रोत भी सूख रहे हैं. वहीं, जल निगम पानी के संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहा हैं ओर घरों के आसपास वाटर हार्वेस्टिंग लगाने को लेकर प्रेरित कर रहा है, ताकि बारिश के पानी को स्टोर किया जा सके.

शहर में पहुंच रहा 45 एमएलडी पानी

राजधानी शिमला में हर दिन परियोजनाओं से 42 एमएलडी पानी शहर में पहुंच रहा है, जिसमें कुछ पानी को जल निगम टैंकों में स्टोर कर रहा है, जबकि अन्य पानी को लोगों में बांटा जा रहा है.

2018 में गहराया था पानी का संकट

राजधानी शिमला में 2018 में मई और जून माह में पानी का संकट खड़ा हो गया था. शहर के कई हिस्सों में 10 दिन तक पानी नहीं मिल पा रहा था और पानी के लिए हाहाकार मच गया था, जिसके बाद पानी की उपलब्धता को लेकर योजना तैयार की गई और शहर को पर्याप्त पानी मिल सके. इस पर काम शुरू किया गया है. बीते दो वर्षों से पानी की फिलहाल कमी नही खली है.

ये भी पढ़ेंः सावधानी से करें ऑनलाइन शॉपिंग, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

शिमलाः शहर में पानी का जिम्मा जल निगम संभाल रहा है. निगम की ओर से पानी बर्बाद न हो इसके लिए घरों में पानी के मीटर लगाए गए हैं और मीटर रीडिंग के आधार पर ही लोगों को पानी के बिल दिए जा रहे हैं.

शहर में 32 हजार पानी के उपभोक्ता हैं और सभी के घरों में पानी के मीटर लगाए गए हैं, जिसमें 85 फीसदी मीटर सही से काम कर रहे हैं, जबकि 15 फीसदी मीटर खराब और टूटे हुए हैं. जल निगम मीटरों को ठीक करने का काम कर रहा है. जल निगम का दावा है कि पानी के मीटर अच्छी गुणवत्ता के हैं और मीटर लगाने से पहले तकनीकी विशेषज्ञ दल की ओर से लैब में प्रशिक्षण के बाद लगाए जा रहे हैं.

वीडियो.

मीटर रीडिंग के आधार पर बिल दिए बिल

जल निगम हालांकि, पहले 8 महीने के बिल एक साथ दे रहा है. जो मीटर ठीक हैं वहां पर मीटर रीडिंग के आधार पर बिल दिए जा रहे हैं और जिन लोगों के मीटर खराब हैं उन लोगों को एवरेज बिल दिए जा रहे हैं. वहीं, जल निगम ने अब हर महीने पानी के बिल देने की कसरत शुरू की है.

अच्छी गुणवत्ता के लगाए गए हैं पानी के मीटर

हालांकि, पहले 19 हजार मीटर ही जल निगम को मिल पाए थे और अन्य मीटर ढूढने के लिए निगम ने जेई फील्ड में उतारे और सात हजार और मीटर ढूढ निकले हैं. अन्य मीटर ढूढने काम भी किया जा रहा है.

जल निगम के एजीएम गोपाल कृष्ण का कहना है कि शहर में अच्छी गुणवत्ता के पानी के मीटर लगाए गए हैं और लोगों को रीडिंग के आधार पर ही बिल दिए जा रहे हैं और पानी के मीटर शहर में सही से काम कर रहे हैं.

मीटर की छेड़छाड़ करने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि शहर में सर्दियों में पानी के मीटर फट जाते हैं और जो मीटर खराब हुए है. उन्हें बदलने का कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में मीटर के साथ छेड़छाड़ के फिलहाल कोई मामले सामने नहीं आई है और यदि कोई छेड़छाड़ करता हैं, तो जल निगम उन पर कार्रवाई भी अमल में लाता है, लेकिन फिलहाल अभी तक इस तरह के कोई मामले सामने नहीं आए हैं.

जल संरक्षण को लेकर जागरूक

उन्होंने कहा कि मीटर खराब होने से जहां उपभोक्ताओं को नुकसान होता है. वहीं, जल निगम को भी नुकसान हो रहा है. जल निगम को मीटर ना होने पर एवरेज में ही बिल देने पड़ रहे हैं. साथ ही जाने का लोगों को जल संरक्षण को लेकर जागरूक करने का काम भी कर रहा है.

जल स्त्रोतों पर ग्लोबल वार्मिंग का असर

राजधानी शिमला में गुमा गिरी परियोजना से पानी की सप्लाई होती है, लेकिन इन स्त्रोतों पर भी ग्लोबल वार्मिंग का असर पड़ने लगा है. बर्फबारी कम होने से इन स्त्रोतों में पानी की कमी हो रही है. साल दर साल कम हो रही बर्फबारी के चलते पानी के स्रोत भी सूख रहे हैं. वहीं, जल निगम पानी के संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहा हैं ओर घरों के आसपास वाटर हार्वेस्टिंग लगाने को लेकर प्रेरित कर रहा है, ताकि बारिश के पानी को स्टोर किया जा सके.

शहर में पहुंच रहा 45 एमएलडी पानी

राजधानी शिमला में हर दिन परियोजनाओं से 42 एमएलडी पानी शहर में पहुंच रहा है, जिसमें कुछ पानी को जल निगम टैंकों में स्टोर कर रहा है, जबकि अन्य पानी को लोगों में बांटा जा रहा है.

2018 में गहराया था पानी का संकट

राजधानी शिमला में 2018 में मई और जून माह में पानी का संकट खड़ा हो गया था. शहर के कई हिस्सों में 10 दिन तक पानी नहीं मिल पा रहा था और पानी के लिए हाहाकार मच गया था, जिसके बाद पानी की उपलब्धता को लेकर योजना तैयार की गई और शहर को पर्याप्त पानी मिल सके. इस पर काम शुरू किया गया है. बीते दो वर्षों से पानी की फिलहाल कमी नही खली है.

ये भी पढ़ेंः सावधानी से करें ऑनलाइन शॉपिंग, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

Last Updated : Feb 7, 2021, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.