ETV Bharat / city

प्रदेश में अस्पताल के बजाय घर पर इलाज करा रहे 84 फीसदी कोरोना मरीज - हिमाचल स्वास्थ्य विभाग

हिमाचल प्रदेश में 7,843 कोरोना के एक्टिव मरीजों में से 6,954 घर पर ही आइसोलेट हैं. कोरोना और दूसरी अन्य बीमारियों से ग्रसित 16 फीसदी मरीज ही अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 79 फीसदी पहुंच गया है. शिमला में अब तक 8362, मंडी में 7337, कांगड़ा में 5954, सोलन 5442 और कुल्लू में 3872 मामले समाने आ चुके हैं.

84 percent Corona positive home isolation in Himachal
हिमाचल में आइसोलेसन की सुविधा.
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 12:59 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना की रफ्तार लोगों में डर पैदा कर रही है. हिमाचल में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते नवंबर में 15 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. इसमें हैरानी की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित 84 फीसदी मरीज अस्पताल के बजाय घर पर ही अपना इलाज करवा रहे हैं. कोरोना और दूसरी अन्य बीमारियों से ग्रसित 16 फीसदी मरीज ही अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

हिमाचल में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार के करीब पहुंच गया है, 7,843 कोरोना के एक्टिव मरीजों में से 6,954 घर पर ही आइसोलेट हैं. दरअसल मरीज होम आइसोलेशन की सुविधा को पसंद कर रहे हैं. वहीं अगर कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट की बात की जाए तो प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 79 फीसदी पहुंच गया है.

जिलाहोम आइसोलेट मरीज
शिमला1834
मंडी1141
कांगड़ा1129
सोलन821
कुल्लू550
बिलासपुर352
चंबा199
हमीरपुर292
किन्नौर216
सिरमौर124
लाहौल-स्पीति103
ऊना193

आपको बता दें कि मौजूदा समय में शिमला जिला में 81 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे हैं. इसी तरह कांगड़ा में 79 फीसदी, मंडी में 84 फीसदी और कुल्लू में 92 फीसदी मरीज घरों में आइसोलेट हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

इन जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज

प्रदेश के इन जिलों में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए है. शिमला में अब तक 8362, मंडी में 7337, कांगड़ा में 5954, सोलन 5442 और कुल्लू में 3872 मामले समाने आ चुके हैं.

शिमला में हालात चिंताजनक

शिमला में कोरोना से हालात चिंताजनक हैं और हर रोज कोरोना के 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. शिमला में 2,249 सक्रिय मरीज हैं. इनमें 415 मरीजों का कोविड वार्डाे में इलाज चल रहा है. कांगड़ा जिला में 1,417 मरीजों में से 288 मरीज, मंडी जिला में 1,347 में से 206 मरीज और कुल्लू में 550 सक्रिय मरीजों में से 41 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं. लाहौल-स्पीति जिला में कोरोना के सबसे कम 119 सक्रिय मरीज हैं और इनमें मात्र 16 मरीजों का ही अस्पताल में उपचार चल रहा है.

शिमला: हिमाचल में कोरोना की रफ्तार लोगों में डर पैदा कर रही है. हिमाचल में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते नवंबर में 15 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. इसमें हैरानी की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित 84 फीसदी मरीज अस्पताल के बजाय घर पर ही अपना इलाज करवा रहे हैं. कोरोना और दूसरी अन्य बीमारियों से ग्रसित 16 फीसदी मरीज ही अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

हिमाचल में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार के करीब पहुंच गया है, 7,843 कोरोना के एक्टिव मरीजों में से 6,954 घर पर ही आइसोलेट हैं. दरअसल मरीज होम आइसोलेशन की सुविधा को पसंद कर रहे हैं. वहीं अगर कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट की बात की जाए तो प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 79 फीसदी पहुंच गया है.

जिलाहोम आइसोलेट मरीज
शिमला1834
मंडी1141
कांगड़ा1129
सोलन821
कुल्लू550
बिलासपुर352
चंबा199
हमीरपुर292
किन्नौर216
सिरमौर124
लाहौल-स्पीति103
ऊना193

आपको बता दें कि मौजूदा समय में शिमला जिला में 81 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे हैं. इसी तरह कांगड़ा में 79 फीसदी, मंडी में 84 फीसदी और कुल्लू में 92 फीसदी मरीज घरों में आइसोलेट हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

इन जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज

प्रदेश के इन जिलों में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए है. शिमला में अब तक 8362, मंडी में 7337, कांगड़ा में 5954, सोलन 5442 और कुल्लू में 3872 मामले समाने आ चुके हैं.

शिमला में हालात चिंताजनक

शिमला में कोरोना से हालात चिंताजनक हैं और हर रोज कोरोना के 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. शिमला में 2,249 सक्रिय मरीज हैं. इनमें 415 मरीजों का कोविड वार्डाे में इलाज चल रहा है. कांगड़ा जिला में 1,417 मरीजों में से 288 मरीज, मंडी जिला में 1,347 में से 206 मरीज और कुल्लू में 550 सक्रिय मरीजों में से 41 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं. लाहौल-स्पीति जिला में कोरोना के सबसे कम 119 सक्रिय मरीज हैं और इनमें मात्र 16 मरीजों का ही अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.