ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने फहराया तिंरगा, ITBT के जवानों ने दी सलामी - स्वतंत्रता दिवस भाषण लाइव

पूरे देश में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया और मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने ध्वजा रोहण किया.

74th Independence Day celebrated in kinnaur
किन्नौर
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 5:26 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस रिकांगपिओ में मनाया गया. इसी बीच प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद आईटीबीपी व होमगार्ड के जवानों ने उन्हें सलामी दी.

बता दें कि कोविड-19 के चलते इस बार हर साल की तरह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड के अलावा अन्य गतिविधियां आयोजित नहीं की गई. मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और कोरोना काल के दौरान लोगों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

वीडियो

मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा कहा कि किन्नौर से सटी चीन सीमा पर पिछले दिनों चीन की गतिविधियों के बारे में सूचनाएं मिल रही थी, जिससे भारत सरकार ने सेना व आईटीबीपी के आलाधिकारियों को इस संदर्भ में देखरेख के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, तब तक चीन को भारत की सीमाओं पर घुसने नहीं दिया जाएगा और उसकी हरकतों का समय-समय पर जवाब दिया जाएगा.

नरेंद्र बरागटा ने कहा कि किन्नौर से सटी चीन सीमा पर सेना व आईटीबीपी के जवान तैनात हैं और चीन सीमा पर हो रही हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, इसलिए स्थानीय लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की सेना व आईटीबीपी के जवानों पर विश्वास बनाए रखें. वहीं, उन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले सभी योद्धाओं को सम्मानित भी किया.

बता दें कि आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है और सभी देश वासी आजादी के लड़ाई में शहीद हुए शहीदों को नमन कर रहे हैं. 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था. इस आजादी के लिए बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानी दी है. आज इन कुर्बानियों का नतीजा है कि हम एक आजाद देश में रह रहे हैं. स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथा से ही आज के युवा को प्रेरणा लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो, देखे यहां

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस रिकांगपिओ में मनाया गया. इसी बीच प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद आईटीबीपी व होमगार्ड के जवानों ने उन्हें सलामी दी.

बता दें कि कोविड-19 के चलते इस बार हर साल की तरह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड के अलावा अन्य गतिविधियां आयोजित नहीं की गई. मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और कोरोना काल के दौरान लोगों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

वीडियो

मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा कहा कि किन्नौर से सटी चीन सीमा पर पिछले दिनों चीन की गतिविधियों के बारे में सूचनाएं मिल रही थी, जिससे भारत सरकार ने सेना व आईटीबीपी के आलाधिकारियों को इस संदर्भ में देखरेख के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, तब तक चीन को भारत की सीमाओं पर घुसने नहीं दिया जाएगा और उसकी हरकतों का समय-समय पर जवाब दिया जाएगा.

नरेंद्र बरागटा ने कहा कि किन्नौर से सटी चीन सीमा पर सेना व आईटीबीपी के जवान तैनात हैं और चीन सीमा पर हो रही हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, इसलिए स्थानीय लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की सेना व आईटीबीपी के जवानों पर विश्वास बनाए रखें. वहीं, उन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले सभी योद्धाओं को सम्मानित भी किया.

बता दें कि आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है और सभी देश वासी आजादी के लड़ाई में शहीद हुए शहीदों को नमन कर रहे हैं. 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था. इस आजादी के लिए बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानी दी है. आज इन कुर्बानियों का नतीजा है कि हम एक आजाद देश में रह रहे हैं. स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथा से ही आज के युवा को प्रेरणा लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो, देखे यहां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.