ETV Bharat / city

COVID-19: हिमाचल में 716 कोरोना के मामले, 5 दिन में बढ़े 148 केस - Corona positive Cases in Himachal

प्रदेश में सोमवार को 866 लोगों की जांच की गई. हिमाचल में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 716 पहुंच गई है. इनमें 275 एक्टिव केस हैं, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 422 पहुंच चुका है. हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत भी हुई है.

himachal corona virus update
himachal corona virus update
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:44 PM IST

शिमलाः हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दूसरे कई राज्यों से भले कम है, लेकिन बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. बीते 5 दिन में कोरोना वायरस के 148 मामले सामने आ चुके हैं.

सोमवार, 22 जून को कोरोना के कुल मामलों की संख्या 716 पहुंच गई है. इनमें 275 एक्टिव केस हैं, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 422 पहुंच चुका है. हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत भी हुई है और 11 लोग इलाज के लिए हिमाचल से बाहर रवाना हुए हैं.

कोरोना टेस्ट के लिए सोमवार को 866 लोगों के लिए गए सैंपल

हिमाचल में सोमवार को 866 लोगों के जांच के लिए कोरोना सैंपल लिए गए. इनमें शिमला आईजीएमसी में 218 टेस्ट हुए. सीआरआई कसौली में 57, टांडा मेडिकल कॉलेज में 223, आईएचबीटी में 204, नैरचौक मंडी में 75, नाहन में 30 और चंबा में 59 लोगों की जांच की गई है. सोमवार को किए गए टेस्ट में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 460 लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव है जबकि 399 की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

himachal corona virus update
सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन.

प्रदेश में अब तक 65,1952 लोगों की कोरोना के लिए जांच

वहीं, अब तक हिमाचल प्रदेश में 65,1952 लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई है. इनमें से 63,972 लोग जांच में नेगेटिव पाए गए हैं और 504 की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 53, 884 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 34,243 ने अपने निगरानी समय को पूरा कर लिया है और 19,641 लोग अभी भी निगरानी के दायरे में हैं.

himachal corona virus update
सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन.

1 मई को हिमाचल में थे कुल 40 मामले

गौरतलब है कि 17 जून की शाम तक हिमाचल में कुल मामले 568 थे. इनमें से 185 एक्टिव केस थे जबकि 364 मरीज ठीक हो चुके थे. वहीं, 1 मई को हिमाचल में कोरोना के कुल 40 मामले थे जिनमें से सिर्फ 1 एक्टिव केस बचा था.

ये भी पढ़ें- CM ने 2020-21 के लिए बजट आश्वासनों पर की समीक्षा बैठक, बोले- सितंबर तक शिमला हेलीपोर्ट होगा तैयार

ये भी पढ़ें- BJP शासित MC शिमला के 3 साल पूरे होने पर बोले संजय चौहान, निगम का कार्यकाल पूरी तरह से रहा विफल

शिमलाः हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दूसरे कई राज्यों से भले कम है, लेकिन बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. बीते 5 दिन में कोरोना वायरस के 148 मामले सामने आ चुके हैं.

सोमवार, 22 जून को कोरोना के कुल मामलों की संख्या 716 पहुंच गई है. इनमें 275 एक्टिव केस हैं, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 422 पहुंच चुका है. हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत भी हुई है और 11 लोग इलाज के लिए हिमाचल से बाहर रवाना हुए हैं.

कोरोना टेस्ट के लिए सोमवार को 866 लोगों के लिए गए सैंपल

हिमाचल में सोमवार को 866 लोगों के जांच के लिए कोरोना सैंपल लिए गए. इनमें शिमला आईजीएमसी में 218 टेस्ट हुए. सीआरआई कसौली में 57, टांडा मेडिकल कॉलेज में 223, आईएचबीटी में 204, नैरचौक मंडी में 75, नाहन में 30 और चंबा में 59 लोगों की जांच की गई है. सोमवार को किए गए टेस्ट में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 460 लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव है जबकि 399 की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

himachal corona virus update
सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन.

प्रदेश में अब तक 65,1952 लोगों की कोरोना के लिए जांच

वहीं, अब तक हिमाचल प्रदेश में 65,1952 लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई है. इनमें से 63,972 लोग जांच में नेगेटिव पाए गए हैं और 504 की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 53, 884 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 34,243 ने अपने निगरानी समय को पूरा कर लिया है और 19,641 लोग अभी भी निगरानी के दायरे में हैं.

himachal corona virus update
सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन.

1 मई को हिमाचल में थे कुल 40 मामले

गौरतलब है कि 17 जून की शाम तक हिमाचल में कुल मामले 568 थे. इनमें से 185 एक्टिव केस थे जबकि 364 मरीज ठीक हो चुके थे. वहीं, 1 मई को हिमाचल में कोरोना के कुल 40 मामले थे जिनमें से सिर्फ 1 एक्टिव केस बचा था.

ये भी पढ़ें- CM ने 2020-21 के लिए बजट आश्वासनों पर की समीक्षा बैठक, बोले- सितंबर तक शिमला हेलीपोर्ट होगा तैयार

ये भी पढ़ें- BJP शासित MC शिमला के 3 साल पूरे होने पर बोले संजय चौहान, निगम का कार्यकाल पूरी तरह से रहा विफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.