ETV Bharat / city

दिल्ली से आए 188 लोगों में मिला कोरोना, बाहरी राज्यों से लौटे 489 लोग निकले संक्रमित

बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा. इस समय प्रदेश में 80 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमित बाहरी राज्यों से लौटे हैं. यही नहीं, इनके संपर्क में आने से हिमाचल के 69 लोग संक्रमित हुए हैं.

people returned from outer states t
फाइल फोटो.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:49 PM IST

शिमला: बार्डर सील होने तक प्रदेश में कोरोना महामारी प्रदेश में पूरी तरह से नियंत्रण में थी. जैसे ही राज्य सरकार ने बाहरी राज्यों में रह रहे हिमाचल के लोगों को वापिस लाने की राह खोली, प्रदेश में कोरोना के मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी.

बाहरी राज्यों से लोगों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमितों के मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं कि आज हिमचाल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 560 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 16 जून तक 180 हो गई थी. प्रदेश में एक लाख से अधिक लोगों की बाहरी राज्यों से वापसी हुई हैं. उनमें से अब तक 489 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यही नहीं, इनके संपर्क में आने से हिमाचल के 69 लोग संक्रमित हुए हैं.

औसत के हिसाब से देखा जाए तो हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का 80 फीसदी से अधिक का आंकड़ा बाहरी राज्यों से आए लोगों का है. अकेले दिल्ली से 188 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उसके बाद हरियाणा से आए 30 लोग संक्रमित मिले हैं. उत्तर प्रदेश से 26, पंजाब से 13, पश्चिम बंगाल से 14, तमिलनाडू से लौटे आठ लोग हिमाचल आने पर संक्रमित पाए गए हैं. यही कारण है कि हिमाचल सरकार ने होम क्वारंटाइन होने पर भी बाहरी राज्यों से आए लोगों के सैंपल लेने का फैसला लिया है.

फिर हो सकते हैं बॉर्डर सील

बता दें कि पहले लोगों ने कोरोना के लक्षण पाए जाने पर ही सैंपल लेने के आदेश थे. यही नहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने ये भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए नियम सख्त किए जाएंगे और बार्डर सील करने जैसा फैसला फिर से लिया जा सकता है.

हिमाचल का रिकवरी रेट हाई

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं और प्रदेश में रिकवरी रेट हाई है. अब एक्टिव केस केवल 180 रह गए हैं. पिछले कल कोरोना संक्रमितों में से 19 लोग ठीक हुए हैं. हिमाचल की रिकवरी रेट देश में सबसे अधिक है और ये 60 फीसदी से ज्यादा है.

हमीरपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

मौजूदा वक्त में प्रदेश भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जिला हमीरपुर में देखने को मिल रहे हैं. लगातार बढ़ते मामले प्रशासन और सरकार के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव के अधिकतर मामले बाहरी राज्यों से हिमाचल में आए लोगों के ही हैं. 16 जून तक जारी आंकड़ो के मुताबिक हमीरपुर जिला में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 134 हो गया था. वहीं एक्टिव के 26 थे, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

शिमला: बार्डर सील होने तक प्रदेश में कोरोना महामारी प्रदेश में पूरी तरह से नियंत्रण में थी. जैसे ही राज्य सरकार ने बाहरी राज्यों में रह रहे हिमाचल के लोगों को वापिस लाने की राह खोली, प्रदेश में कोरोना के मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी.

बाहरी राज्यों से लोगों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमितों के मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं कि आज हिमचाल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 560 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 16 जून तक 180 हो गई थी. प्रदेश में एक लाख से अधिक लोगों की बाहरी राज्यों से वापसी हुई हैं. उनमें से अब तक 489 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यही नहीं, इनके संपर्क में आने से हिमाचल के 69 लोग संक्रमित हुए हैं.

औसत के हिसाब से देखा जाए तो हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का 80 फीसदी से अधिक का आंकड़ा बाहरी राज्यों से आए लोगों का है. अकेले दिल्ली से 188 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उसके बाद हरियाणा से आए 30 लोग संक्रमित मिले हैं. उत्तर प्रदेश से 26, पंजाब से 13, पश्चिम बंगाल से 14, तमिलनाडू से लौटे आठ लोग हिमाचल आने पर संक्रमित पाए गए हैं. यही कारण है कि हिमाचल सरकार ने होम क्वारंटाइन होने पर भी बाहरी राज्यों से आए लोगों के सैंपल लेने का फैसला लिया है.

फिर हो सकते हैं बॉर्डर सील

बता दें कि पहले लोगों ने कोरोना के लक्षण पाए जाने पर ही सैंपल लेने के आदेश थे. यही नहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने ये भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए नियम सख्त किए जाएंगे और बार्डर सील करने जैसा फैसला फिर से लिया जा सकता है.

हिमाचल का रिकवरी रेट हाई

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं और प्रदेश में रिकवरी रेट हाई है. अब एक्टिव केस केवल 180 रह गए हैं. पिछले कल कोरोना संक्रमितों में से 19 लोग ठीक हुए हैं. हिमाचल की रिकवरी रेट देश में सबसे अधिक है और ये 60 फीसदी से ज्यादा है.

हमीरपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

मौजूदा वक्त में प्रदेश भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जिला हमीरपुर में देखने को मिल रहे हैं. लगातार बढ़ते मामले प्रशासन और सरकार के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव के अधिकतर मामले बाहरी राज्यों से हिमाचल में आए लोगों के ही हैं. 16 जून तक जारी आंकड़ो के मुताबिक हमीरपुर जिला में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 134 हो गया था. वहीं एक्टिव के 26 थे, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.