शिमला: एक ओर जहां लॉकडाउन के दौरान हर वर्ग प्रभावित हुआ. वहीं, समाज का एक ऐसा वर्ग है जो लॉकडाउन के दौरान काम करता रहा. लॉकडाउन के दौरान आईजीएमसी में इलाज नहीं रूका ओर मरीजों का पूरा इलाज किया गया.
लॉकडाउन के दौरान हार्ट के मरीजों का ऑपरेशन डॉक्टर्स ने किया. वह पूरी तरह से सफल रहे और अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं. लॉकडॉउन के दौरान आईजीएमसी के सिटीवीएस विभाग में हुए ऑपरेशन के बारे में सिटीवीएस विभाग के एचओडी डॉ सुधीर मेहता ने बताया कि लॉकडॉउन के दौरान इमरजेंसी में ओपन हार्ट सर्जरी जारी रही.
डॉ. सुधीर मेहता ने बताया कि इमरजेंसी में 41 ओपन हार्ट सर्जरी की गई है जबकि 160 के लगभग अन्य सर्जरी की गई है. उनका कहना था कि आईजीएमसी में पूरे प्रदेश से मरीजों को रेफर किया जाता है. उनका कहना है कि अब रूटीन सर्जरी भी शुरू कर दी गई है जिससे पिछले मरीज जो काफी समय से वेटिंग में है, उनकी सर्जरी अब कर दी जाएगी.
डॉ. सुधीर मेहता ने बताया कि लॉकडॉउन में दूरदराज इलाकों से मरीज आए थे. जब उन्हें चेक किया गया तो वो इमरजेंसी में ऑपरेशन करने वाले थे. सिटीवीएस विभाग की टीम ने बिना समय गंवाए मरीज का ऑपरेशन किया और सफल रहे. डॉ. सुधीर मेहता ने कहा कि विभाग में सभी स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा है.
ये भी पढ़ें: मानव भारती फर्जी डिग्री मामले में इनकम टैक्स विभाग करेगा वित्तीय लेनदेन की जांच
ये भी पढ़ें: ठियोग के साथ सौतेला बर्ताव ना करे सरकार: विधायक राकेश सिंघा