ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में आफत की बर्फबारी, 361 सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान - Road closed in Shimla

ताजा बर्फबारी से प्रदेश के कई क्षेत्रों में चारों ओर सफेद चादर ओढ़ ली है. अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है. शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू चंबा में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. कई इलाकों (Roads closed in Himachal) में यातायात ओर बिजली ठप हो गई है. प्रदेश में हुई बर्फबारी से पांच एनएच सहित 361 सड़कें बंद हो गई हैं.

roads closed due to rain and snowfall in Himachal
फोटो.
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:28 PM IST

शिमला: हिमाचल की वादियां एक बार फिर बर्फ से गुलजार हो गई हैं. ताजा बर्फबारी से प्रदेश के कई क्षेत्रों में चारों ओर सफेद चादर ओढ़ ली है. अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है. शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू चंबा में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी सैलानियों के लिए जहां मस्ती लेकर आई है. वहीं, लोगों के लिए मुश्किलें भी साथ लाई है.

कई इलाकों में यातायात ओर बिजली ठप हो गई है. प्रदेश में हुई बर्फबारी (Roads closed in Himachal) से पांच एनएच सहित 361 सड़कें बंद हो गई हैं. जिसमें शिमला जोन (Road closed in Shimla) में सबसे ज्यादा 151 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. इसके अलावा कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल हो गई है. प्रदेश में 440 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं.

roads closed due to rain and snowfall in Himachal
फोटो.

बता दें कि प्रदेश में अभी लोगों की दुश्वारियां कम नहीं होंगी. प्रदेश में 9 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. ऐसे में लोगों की मुश्किलें ओर भी बढ़ सकती हैं. बीते दिनों हुई बर्फबारी से कई जगहों पर पर्यटक भी फंस गए थे. जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू किया.

शिमला के कुफरी व चीनी बंगला क्षेत्र में बर्फबारी के बीच (snowfall in Himachal) से पुलिस ने 400 गाड़ियों को सुरक्षित निकाला है. ये गाड़ियां पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों की थीं और बर्फबारी के बीच फंस गई थीं. चौपाल के खिड़की में बर्फ में फंसे 10 लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू किया है. इसके अलावा कुल्लू, सोलंगनाला से कुलंग तक जगह-जगह वाहन बर्फ में फंस गए. जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

roads closed due to rain and snowfall in Himachal
फोटो.

प्रदेश में 361 सड़कों पर थमे वाहनों के पहिये: प्रदेश में हो रही बर्फबारी से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. प्रदेश में वीरवार को 361 सड़के बंद हो गई थी. शिमला जोन में 151 सड़कें बंद हुई हैं जिसमें शिमला में 25, रामपुर 54, रोहडू में 71 सड़के बंद थी. इसके अलावा मंडी जोन में 83 सड़कें जिसमें कुल्लू में 48 मंडी में 28 सड़कें बंद रही.

कांगड़ा जोन में 122 सड़कें जिसमें डलहौजी में ही 122 सड़कें बंद रही. वहीं, किन्नौर और लाहौल स्पीति की अधिकतर सड़कें बंद रही. लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी लगाई गई. विभाग की ओर से 329 मशीनरियां तैनात की गई थी और देर शाम तक प्रदेश में 166 सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई. वहीं, बर्फबारी से एक दिन में ही 2804.55 लाख का नुकसान हुआ है.

roads closed due to rain and snowfall in Himachal
फोटो.

आठ और नौ को फिर से यलो अलर्ट: प्रदेश में फिलहाल बर्फबारी से राहत मिलने वाली नहीं है. प्रदेश 9 जनवरी तक मौसम खराब रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है और 8 और 9 जनवरी को भारी हिमपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि हिमाचल में नौ जनवरी तक मौसम खराब रहेगा. छह और सात को भी मौसम खराब रहने के आसार हैं, लेकिन इस दौरान कोई अलर्ट नहीं है. वहीं, आठ और नौ जनवरी को प्रदेश में फिर से भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट है. यह अलर्ट भी शिमला, चंबा, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के लिए है.

roads closed due to rain and snowfall in Himachal
फोटो.

बर्फबारी से सेब की बेहतर पैदावार की उम्मीद: जनवरी के पहले सप्ताह में हुए भारी हिमपात से सेब सहित गेहूं की बेहतर पैदावार की उम्मीद बंध गई है. लंबे सूखे के बाद प्रदेश में पर्याप्त बारिश हुई है. सेब की बेहतर पैदावार के लिए चिलिंग आवर्स पूरे होने आवश्यक हैं. प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से गेहूं की फसल सूखने लगी थी, जिसे अब संजीवनी मिली है. वहीं, ऊपरी शिमला में सेब के लिए भी बर्फ संजीवनी मानी जाती है.

roads closed due to rain and snowfall in Himachal
फोटो.

शिमला, मनाली, चंबा में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब: प्रदेश में हो रही बर्फबारी के चलते काफी तादात में पर्यटक शिमला, मनाली, चंबा पहुंचना शुरू हो गया है. वीरवार को शिमला के कुफरी में दिन भर पर्यटक बर्फबारी से अठखेलियां करते नजर आए. पर्यटक लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. वहीं, बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों ने शिमला, मनाली का रुख करना शुरू कर दिया है. जिससे पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे की चर्चा फिर शुरू, अब विजय अग्निहोत्री ने किया दावा

शिमला: हिमाचल की वादियां एक बार फिर बर्फ से गुलजार हो गई हैं. ताजा बर्फबारी से प्रदेश के कई क्षेत्रों में चारों ओर सफेद चादर ओढ़ ली है. अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है. शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू चंबा में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी सैलानियों के लिए जहां मस्ती लेकर आई है. वहीं, लोगों के लिए मुश्किलें भी साथ लाई है.

कई इलाकों में यातायात ओर बिजली ठप हो गई है. प्रदेश में हुई बर्फबारी (Roads closed in Himachal) से पांच एनएच सहित 361 सड़कें बंद हो गई हैं. जिसमें शिमला जोन (Road closed in Shimla) में सबसे ज्यादा 151 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. इसके अलावा कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल हो गई है. प्रदेश में 440 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं.

roads closed due to rain and snowfall in Himachal
फोटो.

बता दें कि प्रदेश में अभी लोगों की दुश्वारियां कम नहीं होंगी. प्रदेश में 9 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. ऐसे में लोगों की मुश्किलें ओर भी बढ़ सकती हैं. बीते दिनों हुई बर्फबारी से कई जगहों पर पर्यटक भी फंस गए थे. जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू किया.

शिमला के कुफरी व चीनी बंगला क्षेत्र में बर्फबारी के बीच (snowfall in Himachal) से पुलिस ने 400 गाड़ियों को सुरक्षित निकाला है. ये गाड़ियां पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों की थीं और बर्फबारी के बीच फंस गई थीं. चौपाल के खिड़की में बर्फ में फंसे 10 लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू किया है. इसके अलावा कुल्लू, सोलंगनाला से कुलंग तक जगह-जगह वाहन बर्फ में फंस गए. जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

roads closed due to rain and snowfall in Himachal
फोटो.

प्रदेश में 361 सड़कों पर थमे वाहनों के पहिये: प्रदेश में हो रही बर्फबारी से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. प्रदेश में वीरवार को 361 सड़के बंद हो गई थी. शिमला जोन में 151 सड़कें बंद हुई हैं जिसमें शिमला में 25, रामपुर 54, रोहडू में 71 सड़के बंद थी. इसके अलावा मंडी जोन में 83 सड़कें जिसमें कुल्लू में 48 मंडी में 28 सड़कें बंद रही.

कांगड़ा जोन में 122 सड़कें जिसमें डलहौजी में ही 122 सड़कें बंद रही. वहीं, किन्नौर और लाहौल स्पीति की अधिकतर सड़कें बंद रही. लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी लगाई गई. विभाग की ओर से 329 मशीनरियां तैनात की गई थी और देर शाम तक प्रदेश में 166 सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई. वहीं, बर्फबारी से एक दिन में ही 2804.55 लाख का नुकसान हुआ है.

roads closed due to rain and snowfall in Himachal
फोटो.

आठ और नौ को फिर से यलो अलर्ट: प्रदेश में फिलहाल बर्फबारी से राहत मिलने वाली नहीं है. प्रदेश 9 जनवरी तक मौसम खराब रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है और 8 और 9 जनवरी को भारी हिमपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि हिमाचल में नौ जनवरी तक मौसम खराब रहेगा. छह और सात को भी मौसम खराब रहने के आसार हैं, लेकिन इस दौरान कोई अलर्ट नहीं है. वहीं, आठ और नौ जनवरी को प्रदेश में फिर से भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट है. यह अलर्ट भी शिमला, चंबा, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के लिए है.

roads closed due to rain and snowfall in Himachal
फोटो.

बर्फबारी से सेब की बेहतर पैदावार की उम्मीद: जनवरी के पहले सप्ताह में हुए भारी हिमपात से सेब सहित गेहूं की बेहतर पैदावार की उम्मीद बंध गई है. लंबे सूखे के बाद प्रदेश में पर्याप्त बारिश हुई है. सेब की बेहतर पैदावार के लिए चिलिंग आवर्स पूरे होने आवश्यक हैं. प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से गेहूं की फसल सूखने लगी थी, जिसे अब संजीवनी मिली है. वहीं, ऊपरी शिमला में सेब के लिए भी बर्फ संजीवनी मानी जाती है.

roads closed due to rain and snowfall in Himachal
फोटो.

शिमला, मनाली, चंबा में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब: प्रदेश में हो रही बर्फबारी के चलते काफी तादात में पर्यटक शिमला, मनाली, चंबा पहुंचना शुरू हो गया है. वीरवार को शिमला के कुफरी में दिन भर पर्यटक बर्फबारी से अठखेलियां करते नजर आए. पर्यटक लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. वहीं, बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों ने शिमला, मनाली का रुख करना शुरू कर दिया है. जिससे पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे की चर्चा फिर शुरू, अब विजय अग्निहोत्री ने किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.