किन्नौर/रामपुर: जनजातीय जिला किन्नौर में आईटीबीपी के 17 जवान एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, शिमला जिला के रामपुर में भी आईटीबीपी के ही छह जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित सभी जवानों की ट्रेवल हिस्ट्री है.
इससे पहले बुधवार को भी आईटीबीपी रिकांगपिओ के कैंप में 5 जवान कोरोनो पॉजिटिव मिले थे. 17 जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने पुष्टि की है.
सीएमओ ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए आईटीबीपी के 17 जवान जम्मू से 21 जून को चंडीगढ़ के रामगड़ में ठहरे थे, जिसके बाद 22 जून को 59 अन्य जवानों को साथ किन्नौर के जंगी कैंप के लिए निकले थे.
24 जून को जब यह सभी जवान जंगी कैंप पहुंचे तो इन सभी के सैंपल कोरोना जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे. अब 59 में से 17 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने जंगी आईटीबीपी कैंप को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
अब किन्नौर में 17 नए मामलों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है, जिसमें से 27 एक्टिव केस हैं. इनमें से 22 जवान आईटीबीपी के भी शामिल हैं. वहीं, शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के ज्यूरी कैंप में 6 जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में डर का माहौल है.