शिमला: भारत सरकार द्वारा 20 नवंबर 2021 से अब तक साझा की गई सूची के अनुसार 2167 स्थानीय और सैलानी विदेश से हिमाचल में आ चुके हैं. इनमें 1747 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से आर.टी.पी.सी.आर. परीक्षण के लिए पात्र थे. शेष 420 अंतरराष्ट्रीय यात्री परीक्षण के लिए पात्र नहीं थे, क्योंकि उनमें से कुछ का पता नहीं चल पाया था. कुछ लोगों ने 14 दिन के होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है, कुछ वापस विदेश लौट गए हैं और कुछ राज्य से बाहर रह रहे हैं.
परीक्षण के लिए पात्र 1747 अंतराष्ट्रीय यात्रियों में से 942 आरटीपीसीआर परीक्षण किए गए हैं. परीक्षण आगमन के 8वें दिन या जब लक्षण दिखाई देते हैं, तो उनके अनुसार 805 यात्रियों को परीक्षण के लिए रखा गया. 942 आर.टी.पी.सी.आर. परीक्षणों में से 10 नमूने सकारात्मक पाए गए हैं. सकारात्मक पाए गए 10 नमूनों में से 7 नमूने पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए दिल्ली में ओमीक्रोन वायरस की (Omicron case in himachal pradesh) अंतिम पुष्टि के लिए भेजे गए थे. शेष तीन नमूने डब्ल्यूजीएस के लिए एनसीडीसी, दिल्ली भेजे जाने की प्रक्रिया में हैं.
एनएचएम के एमडी हेमराज भैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि (Directorate of Health Services Himachal) ओमीक्रोन वेरिएंट के लिए डब्ल्यूजीएस के लिए भेजे गए 7 सैंपल में से एक सैंपल पॉजिटिव पाया (Omicron case in himachal pradesh) गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं बल्कि नियमों का पालन करें. जैसे कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना या सैनिटाइजर का उपयोग करना. इसके अलावा अच्छा वेंटिलेशन बनाए रखना. जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगाया गया है तो वे स्वयं को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाएं. एनएचएम के एमडी हेमराज भैरवा ने कहा कि लोग नियमों का पालन करते रहें और लक्षण दिखने पर अस्पताल में जांच करवाएं.
ये भी पढ़ें : OMICRON CASE REPORTED IN HIMACHAL: ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि पर बोले सीएम जयराम, चिंता करने की नहीं जरूरत