शिमला: राजधानी शिमला (Shimla) में रविवार दोपहर बाद एक कार अनियंत्रित होकर होटल की पार्किंग (Hotel parking) में जा गिरी, जिसमें कार (Car accident shimla) में सवार 2 लोग घायल हो गए हैं. हादसा छोटा शिमला थाना (Chota shimla) क्षेत्र के तहत सर्कुलर रोड पर (Circular road shimla) हिमलैंड हॉटेल के (Himland hotel shimla) पास पेश आया. जानकारी के मुताबिक रामपुर से दो लोग कार में सवार होकर शिमला की ओर जा रहे थे. इस दौरान सर्कुलर रोड पर कार अनियंत्रित हो गई, जोकि सड़क के पैरापिट को तोड़ते हुए होटल हिमलेंड की पार्किंग में जा गिरी.
बताया जा रहा है कि हादसे में कार में मौजूद एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि कार सवार दूसरा व्यक्ति सुरक्षित है. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त (car was badly damaged in the incident) हो गई है. वहीं, गनीमत ये रही कि हादसे के दौरान कोई राहगीर कार की जद में नहीं आया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जन जागरण अभियान के तहत नाहन में निकाली 7 किमी की पदयात्रा, सरकार पर साधा निशाना
घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके (shimla police) पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए आईजीएमसी (IGMC shimla) भेजा गया. जहां चिकित्सक ईलाज कर रहे हैं. डीएसपी कमल वर्मा (DSP kamal verma) ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमलैंड के समीप सर्कुलर मार्ग से यह गाड़ी पैरापिट तोड़ते हुए सड़क से नीचे गिर गई, जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं और गाड़ी छतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: जनमंच में पहुंची मां ने जल शक्ति मंत्री से लगाई गुहार, जल शक्ति मंत्री ने तुरंत दिए ये आदेश