ETV Bharat / city

शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर, प्रदेश में अब तक कर्फ्यू निमयों के उल्लंघन पर 1,492 मामले दर्ज

राजधानी शिमला समेत प्रदेश भर में प्रतिदिन दर्जनों मामले ऐसे सामने आ रहे हैं जिनमें या तो किसी ने मास्क नहीं लगाया है या फिर कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर बेवजह घूमते हुए पाया गया है. पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है.

himachal police curfew violation
himachal police curfew violation
author img

By

Published : May 10, 2020, 8:30 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाया है. बाबजूद इसके कुछ लोग कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस ने बार-बार लोगों को चेतावनी दी है कि लोग बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें. कर्फ्यू के नियमों की पालना नहीं करने पर पुलिस कार्रवाई भी अमल में ला रही है.

राजधानी शिमला समेत प्रदेश भर में प्रतिदिन दर्जनों मामले ऐसे सामने आ रहे हैं जिनमें या तो किसी ने मास्क नहीं लगाया है या फिर कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर बेवजह घूमते हुए पाया गया है. पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है.

वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 14 पहुंच गई है, जबकि कुल आंकड़ा 55 तक पहुंच गया है. रविवार सुबह ग्रीन जोन में चल रहे बिलासपुर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए. इसके अलावा कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव युवक की बहन भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है.

गौरतलब है कि प्रदेश में जिला वार लॉकडाउन और कर्फ्यू उल्लंघन के 1492 मामले दर्ज हुए हैं. ये आंकड़े मार्च से लेकर 5 मई तक के हैं. अप्रैल महीने तक ही लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों की तादाद करीब 1200 पहुंच गई थी.

जिला वार कर्फ्य और लॉकडाउन उल्लंघन के मामले

जिला कुल दर्ज केस कुल गिरफ्तारी
बद्दी 118 53
बिलासपुर 105 119
चंबा 97 93
हमीरपुर 57 36
कांगड़ा 271 214
किन्नौर 38 51
कुल्लू105 173
लाहुल 4 2
मंडी 177 30
जिला कुल दर्ज केस कुल गिरफ्तारी
शिमला177 248
सिरमौर 113 140
सोलन 121 88
ऊना 109 64
कुल 1492 1311


ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: 36 दिन बाद शुरु हुआ हणोगी टनल का काम, ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन स्पेशल: देसी जुगाड़ से व्यर्थ बह रहे पानी को पहुंचाया सही जगह

शिमलाः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाया है. बाबजूद इसके कुछ लोग कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस ने बार-बार लोगों को चेतावनी दी है कि लोग बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें. कर्फ्यू के नियमों की पालना नहीं करने पर पुलिस कार्रवाई भी अमल में ला रही है.

राजधानी शिमला समेत प्रदेश भर में प्रतिदिन दर्जनों मामले ऐसे सामने आ रहे हैं जिनमें या तो किसी ने मास्क नहीं लगाया है या फिर कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर बेवजह घूमते हुए पाया गया है. पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है.

वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 14 पहुंच गई है, जबकि कुल आंकड़ा 55 तक पहुंच गया है. रविवार सुबह ग्रीन जोन में चल रहे बिलासपुर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए. इसके अलावा कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव युवक की बहन भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है.

गौरतलब है कि प्रदेश में जिला वार लॉकडाउन और कर्फ्यू उल्लंघन के 1492 मामले दर्ज हुए हैं. ये आंकड़े मार्च से लेकर 5 मई तक के हैं. अप्रैल महीने तक ही लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों की तादाद करीब 1200 पहुंच गई थी.

जिला वार कर्फ्य और लॉकडाउन उल्लंघन के मामले

जिला कुल दर्ज केस कुल गिरफ्तारी
बद्दी 118 53
बिलासपुर 105 119
चंबा 97 93
हमीरपुर 57 36
कांगड़ा 271 214
किन्नौर 38 51
कुल्लू105 173
लाहुल 4 2
मंडी 177 30
जिला कुल दर्ज केस कुल गिरफ्तारी
शिमला177 248
सिरमौर 113 140
सोलन 121 88
ऊना 109 64
कुल 1492 1311


ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: 36 दिन बाद शुरु हुआ हणोगी टनल का काम, ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन स्पेशल: देसी जुगाड़ से व्यर्थ बह रहे पानी को पहुंचाया सही जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.