ETV Bharat / city

हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित - Temperature in Himachal

प्रदेश में दो दिन से बारिश (Snowfall in Himachal) और बर्फबारी का दौर जारी है. सोमवार को लाहुल स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू में बर्फबारी (Snowfall in Shimla) हुई है. बर्फबारी के चलते प्रदेश में 136 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सड़के लाहुल स्पीति में बन्द रही. वहीं, मंगलवार को मौसम साफ रहने के (Roads closed due to snowfall) आसार हैं. जबकि आठ और नौ दिसंबर को कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान भी है.

snowfall in shimla
शिमला में बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 8:40 AM IST

शिमला: प्रदेश में दो दिन से बारिश और बर्फबारी का (Snowfall in Himachal) दौर जारी है. सोमवार को लाहुल स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू में बर्फबारी हुई हैं. बर्फबारी के चलते प्रदेश में 136 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सड़के लाहौल स्पीति (Roads closed due to snowfall) में बन्द रही. जबकि 127 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बन्द हो गई हैं. इसके अलावा मंडी में भी छह सड़कें अवरुद्ध हैं.

बर्फबारी से प्रदेश के कई हिस्सों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश में बर्फबारी के चलते 39 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं. इसमें 23 सिरमौर, 11 चंबा, तीन मंडी और दो (Snowfall in Shimla) लाहौल में हैं. इसके अलावा लाहौल में छह पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई है. जबकि कुल्लू और चंबा में एक-एक मकान भी गिरा है.

वहीं, मंगलवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं. इसके अलावा आठ और नौ दिसंबर को कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान भी है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल (Weather update Himachal) ने कहा कि सोमवार को कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. जिससे तापमान में भी गिरावट आई है. सोमवार को बारालाचा में 90, कुंजुम दर्रा में 80, रोहतांग दर्रा में 75, कोकसर में 60, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल में 45, सिस्सू में 45, सोलंगनाला में 20, नारकंडा में 8, खड़ापत्थर में 7 और मनाली में 2 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, जबकि बुधवार को दोबारा से बारिश बर्फबारी की संभावना है. वहीं, बर्फबारी के बाद तापमान में भी काफी गिरावट आई है. केलांग, कुफरी और कल्पा में (Temperature in Himachal) तापमान शून्य से नीचे चला गया है. केलांग में -3.4 , कुफरी में -1.0, कल्पा में -0.2 और मनाली में तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा डलहौजी में 2.6, सुंदरनगर में 2.7, शिमला में 5.1, सोलन में 6.2 और धर्मशाला में 7.8 तापमान रिकॉर्ड किया गया है.


ये भी पढ़ें: Multi Task Worker Recruitment: नौकरी के लिए नहीं मिल रहा सर्टिफिकेट, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर युवा

शिमला: प्रदेश में दो दिन से बारिश और बर्फबारी का (Snowfall in Himachal) दौर जारी है. सोमवार को लाहुल स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू में बर्फबारी हुई हैं. बर्फबारी के चलते प्रदेश में 136 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सड़के लाहौल स्पीति (Roads closed due to snowfall) में बन्द रही. जबकि 127 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बन्द हो गई हैं. इसके अलावा मंडी में भी छह सड़कें अवरुद्ध हैं.

बर्फबारी से प्रदेश के कई हिस्सों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश में बर्फबारी के चलते 39 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं. इसमें 23 सिरमौर, 11 चंबा, तीन मंडी और दो (Snowfall in Shimla) लाहौल में हैं. इसके अलावा लाहौल में छह पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई है. जबकि कुल्लू और चंबा में एक-एक मकान भी गिरा है.

वहीं, मंगलवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं. इसके अलावा आठ और नौ दिसंबर को कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान भी है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल (Weather update Himachal) ने कहा कि सोमवार को कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. जिससे तापमान में भी गिरावट आई है. सोमवार को बारालाचा में 90, कुंजुम दर्रा में 80, रोहतांग दर्रा में 75, कोकसर में 60, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल में 45, सिस्सू में 45, सोलंगनाला में 20, नारकंडा में 8, खड़ापत्थर में 7 और मनाली में 2 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, जबकि बुधवार को दोबारा से बारिश बर्फबारी की संभावना है. वहीं, बर्फबारी के बाद तापमान में भी काफी गिरावट आई है. केलांग, कुफरी और कल्पा में (Temperature in Himachal) तापमान शून्य से नीचे चला गया है. केलांग में -3.4 , कुफरी में -1.0, कल्पा में -0.2 और मनाली में तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा डलहौजी में 2.6, सुंदरनगर में 2.7, शिमला में 5.1, सोलन में 6.2 और धर्मशाला में 7.8 तापमान रिकॉर्ड किया गया है.


ये भी पढ़ें: Multi Task Worker Recruitment: नौकरी के लिए नहीं मिल रहा सर्टिफिकेट, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर युवा

Last Updated : Dec 7, 2021, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.