ETV Bharat / city

देश की मण्डियों में पहुंची 1 करोड़ सेब की पेटियां,  पिछली साल की मुकाबले हुआ ज्यादा फायदा - सेब सीजन हिमाचल

दो सेब नियंत्रण कक्ष से अब तक 1 करोड़ से अधिक सेब की पेटियों को देश की अलग-अलग मंण्डियों में भेजा गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित फागु के पास सेब के लिए आ रही गाड़ियों की चेकिंग और सेब लेकर बाहर जा रही गाड़ियों का पूरा डाटा रखा जा रहा है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 8:12 PM IST

शिमला: प्रदेश में सेब सीजन पूरी तरह से रफ्तार पकड़ रहा है. ठियोग में स्थापित किये गए दो सेब नियंत्रण कक्ष से अब तक 1 करोड़ से अधिक सेब की पेटियों को देश की अलग-अलग मंण्डियों में भेजा गया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित फागु के पास सेब के लिए आ रही गाड़ियों की चेकिंग और सेब लेकर बाहर जा रही गाड़ियों का पूरा डाटा रखा जा रहा है. जिससे किसी प्रकार की धोखाधड़ी का मामला सामने न आए.

वीडियो

एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक फागु और ( नैना )बलसन से 1 करोड़ पेटी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सीजन में इन दो सेंटरों से 2 करोड़ 51 लाख पेटी ही भेजी गई थी, जबकि पिछली साल 68 लाख पेटी 31 अगस्त को मंडी पहुंची थी.

बता दें कि अगर पिछले साल की तुलना इस साल से की जाए तो इस बार सेब की अधिक फसल होने पर 40 फीसदी ज्यादा सेब अलग-अलग मंण्डियों में भेजा गया है. सेब की अधिक फसल होने से तीन करोड़ सेब की पेटियां मंडी तक जाने की संम्भवना है.

शिमला: प्रदेश में सेब सीजन पूरी तरह से रफ्तार पकड़ रहा है. ठियोग में स्थापित किये गए दो सेब नियंत्रण कक्ष से अब तक 1 करोड़ से अधिक सेब की पेटियों को देश की अलग-अलग मंण्डियों में भेजा गया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित फागु के पास सेब के लिए आ रही गाड़ियों की चेकिंग और सेब लेकर बाहर जा रही गाड़ियों का पूरा डाटा रखा जा रहा है. जिससे किसी प्रकार की धोखाधड़ी का मामला सामने न आए.

वीडियो

एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक फागु और ( नैना )बलसन से 1 करोड़ पेटी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सीजन में इन दो सेंटरों से 2 करोड़ 51 लाख पेटी ही भेजी गई थी, जबकि पिछली साल 68 लाख पेटी 31 अगस्त को मंडी पहुंची थी.

बता दें कि अगर पिछले साल की तुलना इस साल से की जाए तो इस बार सेब की अधिक फसल होने पर 40 फीसदी ज्यादा सेब अलग-अलग मंण्डियों में भेजा गया है. सेब की अधिक फसल होने से तीन करोड़ सेब की पेटियां मंडी तक जाने की संम्भवना है.

Intro:सेब नियंत्रण कक्ष से फागु ओर नैना से 1 करोड़ से अधिक सेब की पेटी पहुंची देश की मण्डियों में।पछली साल से डेढ़ गुना ज्यादा सेब।गाड़ियों की पूरी चेकिंग के साथ भेजा जा रहा मण्डियों में।Body:
प्रदेश में सेब के सीजन ने अब पूरी तरह रफ्तार पकड़ रही है।ठियोग में स्थापित किये गए दो सेब नियंत्रण कक्ष से अब तक 1 करोड़ से अधिक सबकी पेटियों को देश की अलग अलग मण्डियों तक भेज दिया गया है।वंही अगर पिछले साल की तुलना इस साल से की जाए तो इस बार सेब की अधिक फसल होने पर 40 फीसदी ज्यादा सेब भेज दिया गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित फागु के पास सेब के लिए आ रही गाड़ियो की पूरी चेकिंग की जा रही है और सेब लेकर बाहर जा रही गाड़ियो का पूरा डाटा रखा जा रहा है।जिससे किसी प्रकार की धोखाधड़ी का मामला सामने न आया।एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि अभी तक फागु ओर( नैना )बलसन से 1करोड़ पेटी जा चुकी है और गाड़ियों का पूरी तरह निरीक्षण कर रही गाड़ियों को आगे भेजा जा रहा है।उन्होंने कहा कि आगामी सीजन में सेब के ज्यादा आने की उम्मीद है जबकि पिछली साल 68 लाख पेटी 31 अगस्त तक मंडी तक गयी थी।ओर पूरे सीजन में इन दो सेंटरों से 2 करोड़ 51 लाख पेटी ही भेजी गई थी।
बाईट,,,, कृष्ण कुमार शर्मा
एसडीएम ठियोगConclusion:
आपको बता दे कि ईस बार सेब की अधिक फसल होने से तीन करोड़ सेब की पेटियां मंडी तक जाने की सम्भवना है।लेकिन इस बार ओर आधा सीजन बिट जाने पर ही 2 करोड़ सेब जा चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.