ETV Bharat / city

शहर समृद्धि उत्सव: नाहन में महिला स्वयं सहायता समूहों ने लगाई हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी - Himachal Latest News

नाहन में शहर समृद्धि उत्सव के तहत महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बेचने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया गया. महिलाओं का कहना है कि सरकार ने उन्हें एक बेहतरीन मंच दिया है, जिससे उन्हें भी आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है.

शहर समृद्धि उत्सव
नाहन
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 4:31 PM IST

नाहन: महिला स्वरोजगार व महिला आत्मनिर्भरता को लेकर केंद्र सरकार ने अनेक कार्यक्रम चलाए हैं. उन्हीं में से एक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन भी चलाया जा रहा है. इसी मिशन के तहत दीपावली को लेकर 1 से 4 नवंबर तक शहर समृद्धि उत्सव मनाया गया. जिसके अंतर्गत शहरी महिला स्वयं सहायता समूहों को आसान ऋण सुविधा दिलाकर उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों को मार्केटिंग सुविधा प्रदान की गई.

नाहन नगर परिषद ने भी दीवाली को देखते हुए शहर के विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों से जूट, ऊन के आकर्षक उत्पाद तैयार करवाए और अब इन उत्पादों को बाजार में विक्रय के लिए स्थान भी उपलब्ध करवाया है. इस उत्सव के तहत चौगान मैदान में यह महिलाएं अपने उत्पाद बेच रही है. स्वयं सहायता समूह की फरीदा ने बताया कि इस योजना के तहत उन्होंने अनेक प्रकार के उत्पाद बनाए हैं, जिन्हें वह बेचने के लिए यहां आए हैं. सरकार ने उन्हें एक बेहतरीन मंच दिया है, जिससे उन्हें भी आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है.


वहीं, सविता शर्मा और रूबीना ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत वह लोग अपने उत्पाद लेकर आए हैं और उनके उत्पादों की अच्छी बिक्री हो रही है. वहीं महिलओं का मनोबल बढ़ रहा है.


कार्यक्रम प्रभारी रिहाना प्रवीण ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहर समृद्धि उत्सव कार्यक्रम चलाया गया है, जिसमें महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर दिए जा रहे हैं. महिला स्वयं सहायता समूहों को योजना के तहत ऋण सुविधा व प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है. इस तरह के मंच मिलने से महिलाओं के हौसले बुलंद हुए हैं और वह स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रही हैं.

गौरतलब है कि शहर समृद्धि उत्सव, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की एक पहल है. जिसका लक्ष्य दीनदयाल अंत्योदय मिशन-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लाभ सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंचाना है. यह आयोजन अपनी पहलों को प्रदर्शित करता है और सरकार की अन्य योजनाओं तक स्व सहायता समूहों के सदस्यों की पहुंच सुगम बनाता है.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने से लोगों को मिली कुछ राहत, पेट्रोल अभी भी 100 के पार

नाहन: महिला स्वरोजगार व महिला आत्मनिर्भरता को लेकर केंद्र सरकार ने अनेक कार्यक्रम चलाए हैं. उन्हीं में से एक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन भी चलाया जा रहा है. इसी मिशन के तहत दीपावली को लेकर 1 से 4 नवंबर तक शहर समृद्धि उत्सव मनाया गया. जिसके अंतर्गत शहरी महिला स्वयं सहायता समूहों को आसान ऋण सुविधा दिलाकर उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों को मार्केटिंग सुविधा प्रदान की गई.

नाहन नगर परिषद ने भी दीवाली को देखते हुए शहर के विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों से जूट, ऊन के आकर्षक उत्पाद तैयार करवाए और अब इन उत्पादों को बाजार में विक्रय के लिए स्थान भी उपलब्ध करवाया है. इस उत्सव के तहत चौगान मैदान में यह महिलाएं अपने उत्पाद बेच रही है. स्वयं सहायता समूह की फरीदा ने बताया कि इस योजना के तहत उन्होंने अनेक प्रकार के उत्पाद बनाए हैं, जिन्हें वह बेचने के लिए यहां आए हैं. सरकार ने उन्हें एक बेहतरीन मंच दिया है, जिससे उन्हें भी आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है.


वहीं, सविता शर्मा और रूबीना ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत वह लोग अपने उत्पाद लेकर आए हैं और उनके उत्पादों की अच्छी बिक्री हो रही है. वहीं महिलओं का मनोबल बढ़ रहा है.


कार्यक्रम प्रभारी रिहाना प्रवीण ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहर समृद्धि उत्सव कार्यक्रम चलाया गया है, जिसमें महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर दिए जा रहे हैं. महिला स्वयं सहायता समूहों को योजना के तहत ऋण सुविधा व प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है. इस तरह के मंच मिलने से महिलाओं के हौसले बुलंद हुए हैं और वह स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रही हैं.

गौरतलब है कि शहर समृद्धि उत्सव, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की एक पहल है. जिसका लक्ष्य दीनदयाल अंत्योदय मिशन-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लाभ सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंचाना है. यह आयोजन अपनी पहलों को प्रदर्शित करता है और सरकार की अन्य योजनाओं तक स्व सहायता समूहों के सदस्यों की पहुंच सुगम बनाता है.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने से लोगों को मिली कुछ राहत, पेट्रोल अभी भी 100 के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.