नाहन: उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी कामगार दयाराम पिछले एक माह से अपनी बीवी व बच्चों की तलाश के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं. मगर अभी तक परिवार का कोई सुराग नहीं लग पाया है. थक हार कर उम्मीद लगाए दयाराम आखिरकार जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया के पास पहुंचे हैं और मदद की गुहार लगाई है.
दयाराम का कहना है कि बीती 6 सितंबर से उसकी पत्नी 3 बच्चों सहित लापता हो गई है और काफी तलाश के जाने के बावजूद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को उसकी पत्नी बच्चों सहित जन्मदिन की पार्टी में गई थी और उसके बाद वह वापस नहीं लौटी.
दयाराम ने कहा कि पहले अपने स्तर पर उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को ढूढ़ने की कोशिश की. मगर जब उनका कोई पता नहीं चला तो उसके बाद का कालाअंब पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की गई. मगर अभी तक पुलिस को भी किसी तरह की कामयाबी उनको ढूंढने में नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि पिछले 1 महीने से वह दिन रात अपनी पत्नी व बच्चों को ढूंढने में में लगा हुआ हुआ है. खासकर उसे अपने नन्हे बच्चों की चिंता सता रही है. दयाराम ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें इस बात की भी जानकारी मिली है कि उनकी पत्नी जब कंपनी में जाती थी, तो इस दौरान कंपनी के नजदीक रहने वाली कुछ लड़कियों के संपर्क में आती थी और लड़कियों द्वारा उसकी पत्नी की किसी से फोन पर बात करवाई जाती थी. उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी उन्होंने पुलिस को भी दी है और पुलिस उन लड़कियों से भी पूछताछ कर रही है.
![Wife and childrens missing of Bareilly resident Dayaram of Uttar Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-nhn-01-family-ki-talash-av-10004_06102021175006_0610f_1633522806_488.jpg)
दयाराम ने सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों से अपील की है कि उनके बीबी बच्चों को ढूंढने में लोग उनकी मदद करें. दया राम पुत्र प्यारे लाल निवासी गांव शिवनगर, जिला बरेली, यूपी वर्तमान में कालाअंब में एक कंपनी में कार्यरत है, जोकि कालाअंब में जेके सिक्योरिटी दफ्तर के नजदीक रहते हैं.
ये भी पढ़ें- 8 अक्टूबर को नामांकन भरेंगी प्रतिभा सिंह, बोलीं: जनता को 'राजा साहब' के काम पर भरोसा