ETV Bharat / city

पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत, निकाली गई रैली

पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत किया गया. गलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि सिरमौर जिले के गिरि पार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोगों को जनजातीय दर्जा (Haati community get tribal status) दिए जाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के रास्ते की सभी अड़चने दूर कर दी गई हैं. ऐसे में मंगलवार को पांटवा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत किया गया.

team of Central Haati Committee in Paonta Sahib
पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का स्वागत.
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:59 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के तीन लाख हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने की मांग (Haati community get tribal status) को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में केंद्रीय हाटी समिति की टीम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि सिरमौर जिले के गिरि पार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोगों को जनजातीय दर्जा दिए जाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के रास्ते की सभी अड़चने दूर कर दी गई हैं. ऐसे में मंगलवार को पांटवा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत किया गया.

इस प्रतिनिधिमंडल में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, हाटी समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ. अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री, अतर सिंह नेगी, प्रदीप सिंगटा, रण सिंह चौहान सहित कई सदस्यों मौजूद थे.

team of Central Haati Committee in Paonta Sahib
पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का स्वागत.

क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर: हाटी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में रासे और नाटी लगाते हुए पांवटा साहिब के वाई पॉइंट से मुख्य बाजार होते हुए विश्राम गृह पांवटा साहिब तक आभार रैली निकाली गई. इस दौरान समिति ने देश और प्रदेश के प्रभावी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

team of Central Haati Committee in Paonta Sahib
पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का स्वागत.

गृहमंत्री को गिरिपार क्षेत्र में आने का न्यौता: बता दें कि सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ. अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गृहमंत्री ने आश्वस्त किया कि RGI (REGISTRAR GENERAL OF INDIA) से सकारात्मक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और शीघ्र ही हाटी समुदाय का मसला कैबिनेट में ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जोंसार बावर की तर्ज पर हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिया जाएगा.

team of Central Haati Committee in Paonta Sahib
पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का स्वागत.

इसके साथ ही हाटी समिति के प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह को गिरिपार क्षेत्र में आने का न्यौता भी दिया और उन्होंने यह न्यौता स्वीकार भी किया है. उन्होंने कहा कि यह एक सामूहिक सफल प्रयास है. इस सफलता के लिए अभी लोकसभा, राज्यसभा में पारित होने के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलनी है, आगे का रास्ता आसान है.

ये भी पढ़ें: हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने की राह में अब कोई अड़चन नहीं: जयराम ठाकुर

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के तीन लाख हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने की मांग (Haati community get tribal status) को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में केंद्रीय हाटी समिति की टीम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि सिरमौर जिले के गिरि पार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोगों को जनजातीय दर्जा दिए जाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के रास्ते की सभी अड़चने दूर कर दी गई हैं. ऐसे में मंगलवार को पांटवा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत किया गया.

इस प्रतिनिधिमंडल में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, हाटी समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ. अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री, अतर सिंह नेगी, प्रदीप सिंगटा, रण सिंह चौहान सहित कई सदस्यों मौजूद थे.

team of Central Haati Committee in Paonta Sahib
पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का स्वागत.

क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर: हाटी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में रासे और नाटी लगाते हुए पांवटा साहिब के वाई पॉइंट से मुख्य बाजार होते हुए विश्राम गृह पांवटा साहिब तक आभार रैली निकाली गई. इस दौरान समिति ने देश और प्रदेश के प्रभावी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

team of Central Haati Committee in Paonta Sahib
पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का स्वागत.

गृहमंत्री को गिरिपार क्षेत्र में आने का न्यौता: बता दें कि सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ. अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गृहमंत्री ने आश्वस्त किया कि RGI (REGISTRAR GENERAL OF INDIA) से सकारात्मक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और शीघ्र ही हाटी समुदाय का मसला कैबिनेट में ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जोंसार बावर की तर्ज पर हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिया जाएगा.

team of Central Haati Committee in Paonta Sahib
पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का स्वागत.

इसके साथ ही हाटी समिति के प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह को गिरिपार क्षेत्र में आने का न्यौता भी दिया और उन्होंने यह न्यौता स्वीकार भी किया है. उन्होंने कहा कि यह एक सामूहिक सफल प्रयास है. इस सफलता के लिए अभी लोकसभा, राज्यसभा में पारित होने के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलनी है, आगे का रास्ता आसान है.

ये भी पढ़ें: हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने की राह में अब कोई अड़चन नहीं: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.