ETV Bharat / city

नाहन: फिर टूटी गिरी पेयजल योजना की पाइपें, लाखों लीटर पानी बहने से जमीन को भारी नुकसान - Nahan News

नाहन को पेयजल आपूर्ति करने वाली गिरी पेयजल योजना की पाइपलाइन एक बार फिर धौण गांव में टूट गई है. जिसकी वजह से लाखो लीटर पानी बर्बाद हो गया. गांव के लोगों का कहना है कि पालपलाइन टूटने से उनके खेतों में पानी भर गया है और लोगों को आने-जाने में भी परेशानी आ रही है.

water-pipe-line-damaged-in-dhaur-village-of-nahan
फोटो.
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 5:44 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन को पेयजल आपूर्ति करने वाली महत्वपूर्ण गिरी पेयजल योजना की पाइपलाइन धौण गांव में एक बार फिर से टूट गई है. देर रात करीब 3 बजे पेयजल लाइन के टूटने से एक बार जहां फिर से धौण गांव में लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं, तो वहीं नाहन शहर में भी दोबारा पेयजल संकट गहरा सकता है.

दरअसल, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. लिहाजा लोगों के लिए समस्याएं खड़ी हो गई हैं. इस पानी की वजह से जहां खेतों में पानी भर गया है, तो वहीं लोगों के आने जाने वाले रास्ते में भी रुकावट पैदा हो गई.

वीडियो.

स्थानीय बीडीसी सदस्य सुमित्रा चौहान ने कहा कि पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से इस पंचायत के लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 15 बार यह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे लोगों की जमीनों और मकानों को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा जल शक्ति विभाग से अपील की गई है कि इस पेयजल लाइन को यहां से शिफ्ट किया जाए.


वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बाद-बार पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से उन्हें कई समस्याएं आ रही है और कई घरों के लोगों में पानी भी घुस रहा है. लोगों ने बताया कि यहां पर भूस्खलन होने की वजह से भी बार-बार यह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है. ऐसे में इस को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए. बता दें कि गिरी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से करीब 1 सप्ताह पहले भी नाहन शहर में पेयजल संकट गहरा गया था. ऐसे में एक बार फिर से नाहनवासियों को को पेयजल समस्या से जूझना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: फतेहपुर को फतह करके दीजिए, विकास में नहीं आएगी कोई कमी: CM जयराम ठाकुर

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन को पेयजल आपूर्ति करने वाली महत्वपूर्ण गिरी पेयजल योजना की पाइपलाइन धौण गांव में एक बार फिर से टूट गई है. देर रात करीब 3 बजे पेयजल लाइन के टूटने से एक बार जहां फिर से धौण गांव में लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं, तो वहीं नाहन शहर में भी दोबारा पेयजल संकट गहरा सकता है.

दरअसल, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. लिहाजा लोगों के लिए समस्याएं खड़ी हो गई हैं. इस पानी की वजह से जहां खेतों में पानी भर गया है, तो वहीं लोगों के आने जाने वाले रास्ते में भी रुकावट पैदा हो गई.

वीडियो.

स्थानीय बीडीसी सदस्य सुमित्रा चौहान ने कहा कि पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से इस पंचायत के लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 15 बार यह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे लोगों की जमीनों और मकानों को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा जल शक्ति विभाग से अपील की गई है कि इस पेयजल लाइन को यहां से शिफ्ट किया जाए.


वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बाद-बार पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से उन्हें कई समस्याएं आ रही है और कई घरों के लोगों में पानी भी घुस रहा है. लोगों ने बताया कि यहां पर भूस्खलन होने की वजह से भी बार-बार यह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है. ऐसे में इस को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए. बता दें कि गिरी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से करीब 1 सप्ताह पहले भी नाहन शहर में पेयजल संकट गहरा गया था. ऐसे में एक बार फिर से नाहनवासियों को को पेयजल समस्या से जूझना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: फतेहपुर को फतह करके दीजिए, विकास में नहीं आएगी कोई कमी: CM जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.