पांवटा साहिब: लगातार बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर होने के कारण नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया हैं. इसी के चलते गिरि जटौन डैम श्री रेणुका जी का जल सत्र बढ़ने पर गेट नंबर 4 से पानी छोड़ा गया. हिमाचल प्रदेश जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रबंधक अजय शर्मा ने बताया कि गिरि जटौन डैम श्री रेणुका जी में जलस्तर बढ़ने पर गेट नंबर 4 से पानी छोड़ (jaton dam in sirmaur) गया. उन्होनें बताया कि सुबह डेम का जल स्तर बढ़ जाने पर पानी छोड़ने का फैसला लिया गया.
फोन नंबर जारी: डैम से पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतों, मैदानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होनें जनता से अपील की है कि इस दौरान नदी के किनारों व आस-पास जाने से परहेज करें. किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 पर फोन करें
तीन दिन से लगातार बारिश: पिछले 3 दिनों से लगाता बारिश के कारण नदी- नालों का जलस्तर बढ़ गया. अब जटौन डैम से पानी छोड़ने के बाद नदी उफान पर आ गई. ऐसे में गिरी नदी और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से पांवटा प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है.
गोताखोरों को अलर्ट किया: पांवटा एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हिमाचल प्रदेश के प्रबंधक ने से पानी छोड़ने की सूचना दी ,जिसके बाद अब पांवटा प्रशासन अलर्ट हो गया. यमुना स्नान घाट पर गोताखोरों की टीम तैनात की गई. इसके अलावा नदियों के समीप रह रहे लोगों को भी अलर्ट जारी कर दूर रहने की सलाह दी गई है.