ETV Bharat / city

पांवटा के अकालगढ़ में भारी गर्मी में सूखा लोगों का गला, सात दिनों से नहीं हुई पेयजल सप्लाई

शिवपुर पंचायत के अकालगढ़ गांव में सात दिनों से पानी नहीं आया है. इन दिनों किसानों खेतों में धान की रोपाई का काम कर रहे हैं. आसमान से प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है. लोगों का बिना पानी के प्रचंड गर्मी में गुजारा करना मुश्किल हो गया है.

Water scarcity in Akalgarh village
अकालगढ़ गांव में पेयजल समस्या
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 9:58 AM IST

पांवटा साहिब: शिवपुर पंचायत के अकालगढ़ गांव में पानी का अकाल पड़ गया है. दरअसल गांव में सिंचाई योजना दम तोड़ चुकी है. सात दिन से गांव में पानी की सप्लाई न होने के बावजूद भी आईपीएच विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

बता दें कि इन दिनों किसानों खेतों में धान की रोपाई का काम कर रहे हैं. आसमान से प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है. लोगों का बिना पानी के प्रचंड गर्मी में गुजारा करना मुश्किल हो गया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि अकालगढ़ के दर्जनों परिवार पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने कहा कि गांव में नलजल योजना अपना दम तोड़ चुकी है. शिवपुर के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह पानी के टैंकर मंगवा रहे हैं जिसकी वजह से गांव के लोगों को पीने का पानी नसीब हो रहा है. गांव का कुआं जिससे पूरे गांव को पानी मिलता था उसका पानी काफी हद तक सूख चुका है, जिसके कारण पानी की समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि 7 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. गांव के प्रधान भी समस्या का समाधान नहीं करवा पा रहे हैं.

पूर्व प्रधान मनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें अकालगढ़ की महिलाओं ने फोन पर पानी की समस्या की जानकारी दी थी. इसके बाद उन्होंने शाम के समय अपने टैंकर के माध्यम से 10 से 12 परिवारों को पानी पहुंचाया.

वहीं, आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह धीमान ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में मामला आया है. कनिष्ठ अभियंता को तुरंत सूचित किया जाएगा ताकि लोगों की समस्या दूर हो सके और हैंडपंप में भी मोटर लगाने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कसौली में प्रवासी मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

पांवटा साहिब: शिवपुर पंचायत के अकालगढ़ गांव में पानी का अकाल पड़ गया है. दरअसल गांव में सिंचाई योजना दम तोड़ चुकी है. सात दिन से गांव में पानी की सप्लाई न होने के बावजूद भी आईपीएच विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

बता दें कि इन दिनों किसानों खेतों में धान की रोपाई का काम कर रहे हैं. आसमान से प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है. लोगों का बिना पानी के प्रचंड गर्मी में गुजारा करना मुश्किल हो गया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि अकालगढ़ के दर्जनों परिवार पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने कहा कि गांव में नलजल योजना अपना दम तोड़ चुकी है. शिवपुर के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह पानी के टैंकर मंगवा रहे हैं जिसकी वजह से गांव के लोगों को पीने का पानी नसीब हो रहा है. गांव का कुआं जिससे पूरे गांव को पानी मिलता था उसका पानी काफी हद तक सूख चुका है, जिसके कारण पानी की समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि 7 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. गांव के प्रधान भी समस्या का समाधान नहीं करवा पा रहे हैं.

पूर्व प्रधान मनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें अकालगढ़ की महिलाओं ने फोन पर पानी की समस्या की जानकारी दी थी. इसके बाद उन्होंने शाम के समय अपने टैंकर के माध्यम से 10 से 12 परिवारों को पानी पहुंचाया.

वहीं, आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह धीमान ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में मामला आया है. कनिष्ठ अभियंता को तुरंत सूचित किया जाएगा ताकि लोगों की समस्या दूर हो सके और हैंडपंप में भी मोटर लगाने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कसौली में प्रवासी मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.