ETV Bharat / city

पांवटा मिनी सचिवालय के शौचालय की हालत खस्ता, गंदगी और बदबू से लोग परेशान - मिनी सचिवालय पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के मिनी सचिवालय में आने वाले लोगों के लिए बनाया गया शौचालय की खस्ताहालत है. शौचालय की टंकी फटी हुई है और हाथ धोने की भी कोई सुविधा नहीं है.

Washroom in bad condition in Paonta Sahib
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 9:26 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नगर परिषद कार्यालय के कुछ ही कदमों की दूरी पर बना सार्वजनिक शौचालय खस्ताहाल में हैं. शौचालय से आने वाली भंयकर बदबू के कारण लोग यहां से नाक बंद करके गुजरते हैं. आसपास के दुकानदार भी इस शौचालय से काफी परेशान हैं.

बता दें कि यह शौचालय पांवटा साहिब के मिनी सचिवालय में आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है. मिनी सचिवालय में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं और इस शौचालय का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शौचालय के दरवाजे टूटे हुए हैं और नल भी खराब है. शौचालय की टंकी फटी हुई है और हाथ धोने की भी कोई सुविधा नहीं है.

वीडियो.

कई बार शौचालय का मल मूत्र नालियों के टूटे होने के कारण सड़क पर पहुंच जाता है. लोग कई बार नगर परिषद अधिकारी से शौचालय को ठीक करवाने के बारे में आग्रह कर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद के मात्र दो कदम दूर जब शौचालय के ये हाल है तो शहर में अन्य शौचालयों के के क्या हाल होंगे. सरकार नगर परिषद को साफ सफाई के लिए करोड़ों का बजट दे रही है, लेकिन नगर परिषद उसका सही इस्तेमाल नहीं कर रही है.

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नगर परिषद कार्यालय के कुछ ही कदमों की दूरी पर बना सार्वजनिक शौचालय खस्ताहाल में हैं. शौचालय से आने वाली भंयकर बदबू के कारण लोग यहां से नाक बंद करके गुजरते हैं. आसपास के दुकानदार भी इस शौचालय से काफी परेशान हैं.

बता दें कि यह शौचालय पांवटा साहिब के मिनी सचिवालय में आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है. मिनी सचिवालय में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं और इस शौचालय का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शौचालय के दरवाजे टूटे हुए हैं और नल भी खराब है. शौचालय की टंकी फटी हुई है और हाथ धोने की भी कोई सुविधा नहीं है.

वीडियो.

कई बार शौचालय का मल मूत्र नालियों के टूटे होने के कारण सड़क पर पहुंच जाता है. लोग कई बार नगर परिषद अधिकारी से शौचालय को ठीक करवाने के बारे में आग्रह कर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद के मात्र दो कदम दूर जब शौचालय के ये हाल है तो शहर में अन्य शौचालयों के के क्या हाल होंगे. सरकार नगर परिषद को साफ सफाई के लिए करोड़ों का बजट दे रही है, लेकिन नगर परिषद उसका सही इस्तेमाल नहीं कर रही है.

Intro:वीआईपी रोड के समीप शौचालय की हालत खस्ता
कोट पीडब् बाजार के समीप शौचालय आवाज आई करने पर लोग परेशान
नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित शौचालय की दुर्दशा दिए तले अंधेरे की हो रही है बात साबितBody:

पांवटा साहिब में नगर परिषद कार्यालय के कुछ ही कदमों की दूरी पर शौचालय बनाया गया है जिसकी हालत दयनीयन है सभी भी बीआईपी यहीं से होकर गुजरता है इस शौचालय में बदबू का आलम इतना है कि यहां से गुजरने वाले लोग बिना नाक बंद किए यहां से नहीं गुजर सकते वही आसपास के दुकानवाले भी इस शौचालय से काफी परेशान है उन्हें दिन भर शौचालय की गंदी बदबू में अपना दिन गुजारना पड़ता है वहीं इस शौचालय को प्रतिदिन लगभग हजारों लोग प्रयोग करते हैं यह शौचालय पोंटा साहिब के मिनी सचिवालय में अपना कार्य करवाने आए लोगों के लिए बनाया गया है पोंटा साहिब के मिनी सचिवालय में दिन प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं तथा इस शौचालय का प्रयोग करते हैं इस शौचालय में दरवाजे टूटे हुए हैं तथा नल भी सुचारू रूप से नहीं चल रहे हैं वहीं कई बार शौचालय का मल मूत्र नालियों के टूटे होने के कारण सड़क पर पहुंच जाता है वही पोंटा साहिब के अधिवक्ता भी इस शौचालय का प्रयोग करते हैं तथा कई बार नगर परिषद अधिकारी से शौचालय को ठीक करने बारे आग्रह कर चुके हैं
मौके पर मौजूद नरेश तोमर दिनेश लोगों ने बताया कि नगर परिषद के मात्र दो कदम दूर जब शौचालय के यह हाल है तो शहर में अन्य शौचालय के कितने खस्ता हालत होंगे यही नहीं सरकार करोड़ों के बजट को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर परिषद को दे रही है लेकिन नगर परिषद की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है शौचालय की टंकी फटी हुई है हाथ धोने के लिए भी लोग हमारे बाहर बाल्टी हाथों लेते हैं यहां पर लोग कोर्ट में अपने कार्य करवाने के लिए आते हैं इससे बचाव के लिए गुजरते हैं शौचालय के बाहर इस बदबूदार गंदगी में खड़ा होना में भी दुश्वार हो गया हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.