पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नगर परिषद कार्यालय के कुछ ही कदमों की दूरी पर बना सार्वजनिक शौचालय खस्ताहाल में हैं. शौचालय से आने वाली भंयकर बदबू के कारण लोग यहां से नाक बंद करके गुजरते हैं. आसपास के दुकानदार भी इस शौचालय से काफी परेशान हैं.
बता दें कि यह शौचालय पांवटा साहिब के मिनी सचिवालय में आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है. मिनी सचिवालय में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं और इस शौचालय का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शौचालय के दरवाजे टूटे हुए हैं और नल भी खराब है. शौचालय की टंकी फटी हुई है और हाथ धोने की भी कोई सुविधा नहीं है.
कई बार शौचालय का मल मूत्र नालियों के टूटे होने के कारण सड़क पर पहुंच जाता है. लोग कई बार नगर परिषद अधिकारी से शौचालय को ठीक करवाने के बारे में आग्रह कर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद के मात्र दो कदम दूर जब शौचालय के ये हाल है तो शहर में अन्य शौचालयों के के क्या हाल होंगे. सरकार नगर परिषद को साफ सफाई के लिए करोड़ों का बजट दे रही है, लेकिन नगर परिषद उसका सही इस्तेमाल नहीं कर रही है.