ETV Bharat / city

सेंट्रल जेल नाहन में कैदियों का वैक्सीनेशन, अब तक 110 कैदियों को लगी वैक्सीन - Sirmour News

कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश तेजी से काम कर रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ कैदियों का भी वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. नाहन सेंट्रल जेल के अबतक 110 कैदियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. बाकी बचे कैदियों को भी जल्द ही वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी.

फोटो.
फोटो.
author img

By

Published : May 31, 2021, 1:12 PM IST

नाहन: प्रदेश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रीय कारागार नाहन में कैदियों के लिए भी वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग 110 कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज लगा चुका है, जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण जारी है.

इस संबंध में जिले के सीएमओ डॉ. के के पराशर ने बताया कि अभी तक 110 कैदियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. अब दूसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों का वैक्सीनेशन होना है, जिसके लिए कैदियों का आईडी प्रुफ मांगा गया है.

वैक्सीनेशन बेहद जरूरी

डॉ. पराशर ने बताया कि अभी 340 कैदियों को केंद्रीय कारागार में वैक्सीन लगनी है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है. इसके अलावा सैंट्रल जेल स्टाफ के 115 सदस्यों का भी वैक्सीनेशन किया जा चुका है. कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिले में 1 लाख 26 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

बता दें कि सिरमौर जिले में अब तक कुल 1 लाख 26 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है और वैक्सीनेशन का यह क्रम लगातार जारी है. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 25 हजार 514 लोगों को लगेगी वैक्सीन, इन जिलों में इतने लोगों का होगा टीकाकरण

नाहन: प्रदेश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रीय कारागार नाहन में कैदियों के लिए भी वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग 110 कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज लगा चुका है, जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण जारी है.

इस संबंध में जिले के सीएमओ डॉ. के के पराशर ने बताया कि अभी तक 110 कैदियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. अब दूसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों का वैक्सीनेशन होना है, जिसके लिए कैदियों का आईडी प्रुफ मांगा गया है.

वैक्सीनेशन बेहद जरूरी

डॉ. पराशर ने बताया कि अभी 340 कैदियों को केंद्रीय कारागार में वैक्सीन लगनी है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है. इसके अलावा सैंट्रल जेल स्टाफ के 115 सदस्यों का भी वैक्सीनेशन किया जा चुका है. कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिले में 1 लाख 26 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

बता दें कि सिरमौर जिले में अब तक कुल 1 लाख 26 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है और वैक्सीनेशन का यह क्रम लगातार जारी है. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 25 हजार 514 लोगों को लगेगी वैक्सीन, इन जिलों में इतने लोगों का होगा टीकाकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.