पांवटा साहिब: नेशनल हाईवे 707 ठप होने के बाद होने के बाद लोगों की परेशानी दूर करने के लिए फैक्ट्री मालिकों, ट्रक ऑपरेटरों और प्रधानों ने एक पहल की शुरुआत की है. दरअसल सतौन चूना पत्थर मंडी के फैक्ट्री मालिकों व ट्रक ऑपरेटर प्रधान सभी एकजुट होकर लोगों की सहायता के लिए बीड़ा उठाया और प्रशासन के सहयोग से नदी पर रज्जू मार्ग बनाने का कार्य शुरू किया.
बता दें कि नेशनल हाईवे 707 कच्ची ढांग पर भारी भूस्खलन हुआ था जिससे लोगों की आवाजाही बिल्कुल ठप हो गई थी. हाईवे बंद होने से लोगों को बहुत परेशानियां हो रही थी. इन सभी की परेशानी दूर करने के लिए स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी वार्ड, उपायुक्त सिरमौर की मदद से नदी पर मार्ग बनाया.
बता दें कि 4 दिनों के बाद जैसे ही रज्जू मार्ग तैयार किया गया उस में छोटे-बड़े वाहनों व बसों की आवाजाही शुरू हो गई जिससे लोगों को बहुत राहत मिली. साथ ही दूसरा रज्जू मार्ग भी तैयार किया गया है जिससे ट्रकों की भी आवाजाही शुरू हो जाएगी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अब दोनों रज्जू मार्ग चलने से छोटे बड़े व लोडिंग वाहन की आवाजाही शुरू हो गई है. बता दें कि पिछले 14 दिनों से वाहनों की आवाजाही बिल्कुल ठप हो गई थी और लोगों को परेशानियां हो रही थी. रज्जू मार्ग बनने से लोगों को राहत मिली है.