ETV Bharat / city

सिरमौर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप की बरामद, 3.551 किलोग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार - सिरमौर पुलिस

सिरमौर पुलिस (Sirmour Police) ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. डीएसपी शक्ति सिंह (dsp shakti singh) के नेतृत्व में एसआईयू टीम (SIU Team) ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी. पुलिस ने कार से 3 किलो 551 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार (two men arrest with charas) किया है. मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जमवाल (sp omapati jamwal) ने की है.

two-arrested-with-three-and-a-half-kilograms-of-charas-in-sirmour
फोटो.
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 12:43 PM IST

नाहन: सिरमौर पुलिस (Sirmour Police) ने नशे की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है. पुलिस को यह सफलता गुरुवार की देर रात नाकेबंदी के दौरान मिली है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह (dsp shakti singh) के नेतृत्व में एसआईयू टीम (Siu team) गुप्त सूचना के आधार पर नौहराधार के नजदीक राजगढ़ रोड (Rajgarh road) पर नाकाबंदी की. इसी बीच दौरान एक कार में बैठे 2 व्यक्तियों के कब्जे से 3 किलो 551 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने तुरंत दोनों व्यक्तियों को हिरासत (two man arrest with charas) में ले लिया और चरस की खेप को भी कब्जे में ले लिया।

मामले की पुष्टि जिला के एसपी ओमापति जमवाल (sp omapati jamwal) ने की है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति बोगधार व दूसरा व्यक्ति नौहराधार का निवासी हैं. दोनों व्यक्तियों के खिलाफ NDPS Act की धारा 20, 29 के तहत संगड़ाह थाना (Sangrah police station) में मुकदमा दर्ज किया गया. आगामी तफ्तीश जारी है.

बता दें कि बीते रोज रेणुका पुलिस (Renuka police) ने दो स्थानीय व्यक्तियों से 11.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. दोनों आरोपी उत्तराखंड नंबर की एक कार में सवार थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. एक आरोपी जामूकोटी का रहने वाला है, जबकि दूसरा कटाहं गांव का है. संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने इस मामले की पुष्टि की थी. डीएसपी ने कहा कि ये भी पता लगाया जाएगा कि इन युवकों द्वारा नशे की खेप को कहां से खरीदा गया था. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें: Sirmour: बाइक हादसे में युवक की मौत, बहन की शादी वाले दिन घर से उठेगी भाई की अर्थी

नाहन: सिरमौर पुलिस (Sirmour Police) ने नशे की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है. पुलिस को यह सफलता गुरुवार की देर रात नाकेबंदी के दौरान मिली है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह (dsp shakti singh) के नेतृत्व में एसआईयू टीम (Siu team) गुप्त सूचना के आधार पर नौहराधार के नजदीक राजगढ़ रोड (Rajgarh road) पर नाकाबंदी की. इसी बीच दौरान एक कार में बैठे 2 व्यक्तियों के कब्जे से 3 किलो 551 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने तुरंत दोनों व्यक्तियों को हिरासत (two man arrest with charas) में ले लिया और चरस की खेप को भी कब्जे में ले लिया।

मामले की पुष्टि जिला के एसपी ओमापति जमवाल (sp omapati jamwal) ने की है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति बोगधार व दूसरा व्यक्ति नौहराधार का निवासी हैं. दोनों व्यक्तियों के खिलाफ NDPS Act की धारा 20, 29 के तहत संगड़ाह थाना (Sangrah police station) में मुकदमा दर्ज किया गया. आगामी तफ्तीश जारी है.

बता दें कि बीते रोज रेणुका पुलिस (Renuka police) ने दो स्थानीय व्यक्तियों से 11.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. दोनों आरोपी उत्तराखंड नंबर की एक कार में सवार थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. एक आरोपी जामूकोटी का रहने वाला है, जबकि दूसरा कटाहं गांव का है. संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने इस मामले की पुष्टि की थी. डीएसपी ने कहा कि ये भी पता लगाया जाएगा कि इन युवकों द्वारा नशे की खेप को कहां से खरीदा गया था. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें: Sirmour: बाइक हादसे में युवक की मौत, बहन की शादी वाले दिन घर से उठेगी भाई की अर्थी

Last Updated : Nov 19, 2021, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.