पांवटा साहिब: निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब में पुलिस ने मोबाइल शोरूम में 4 साल पहले हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
4 सालों के बाद पकड़े गए चोर
जानकारी मुताबिक अगस्त 2018 में आरोपियों ने पांवटा साहिब के एक शोरूम में करीब 32 लाख रुपए के मोबाइल चोरी किए गए थे. शातिर चोर जाते हुए सीसीटीवी की डीवीआर उखाड़ कर ले गए थे. आरोपी किसी अन्य मामले में तिहाड़ जेल में कैद में थे. पांवटा पुलिस जांच टीम अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लाई है. चोरी के मामले में एक शातिर अब भी फरार चल रहा है.
दोनों चोर हरियाणा के रहने वाले
वहीं, जानकारी देते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि तस्लीम और तारीफ दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं. उनका एक साथी अभी भी फरार चल रहा है. गौरतलब है कि 31 अगस्त 2018 को पांवटा साहिब में शातिर चोरों ने रात के करीब 1:00 बजे पांवटा साहिब की मेन मार्केट में मोबाइल गैलरी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
32 लाख के फोन चोरी
शोरूम में विभिन्न कंपनियों के 4000 से लेकर 85 हजार तक की कीमती करीब 32 लाख के फोन चोरी हुए थे. वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों ने सीसीटीवी की भी तारें निकाल कर ले गए थे.
दोनों आरोपियों को अदालत में किया पेश
पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मोबाइल गैलरी में करीब 32 लाख रुपए की चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को अदालत में पेश किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बीटेक और बी फार्मा में प्रवेश की तैयारी में जुटे छात्र, HPTU ने परीक्षाओं के लिए गठित की कमेटियां