ETV Bharat / city

सिरमौर में कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, 27 नए मामले आए सामने - डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी

बुधवार देर रात नाहन मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 27 नए मामले सामने आने की पुष्टि हुई है. नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 955 तक पहुंच गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 316 है. देर रात आए 27 नए मामलों में पांवटा साहिब से 13, नाहन से 10, सराहां व शिलाई से क्रमशः 2-2 मामले शामिल है.

कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता
कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 8:53 AM IST


नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना का कहर लगातार जारी है. दिन-प्रतिदिन बढ़ते कोरोना के मामले जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए अब बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं. उत्तराखंड-हरियाणा के सीमाओं के साथ सटे इस जिला में कोरोना की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना रैंकिंग में जिला सिरमौर सबसे अधिक पॉजिटिव केस आने के मामले में सोलन के बाद प्रदेश में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है.

बुधवार देर रात नाहन मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 27 नए मामले सामने आने की पुष्टि हुई है. नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 955 तक पहुंच गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 316 है. देर रात आए 27 नए मामलों में पांवटा साहिब से 13, नाहन से 10, सराहां व शिलाई से क्रमशः 2-2 मामले शामिल है. वहीं 11 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि जिला का कोरोना रिकवरी रेट भी अच्छा है, लेकिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता जरूर बढ़ा दी है. जिला प्रशासन की मानें तो लोगों की नियमों के प्रति अनदेखी के चलते मामलों में इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि जिला में संक्रमण से तेजी से फैल रहा है. खुद डीसी सिरमौर ने इसके बड़े 2 कारण भी साझा किए हैं.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कुछ समय से ऐसा देखा जा रहा है कि यदि परिवार में कोई व्यक्ति संक्रमित है, तो अन्य सदस्य भी पॉजिटिव आ रहे हैं. इसका एक कारण तो यह है कि संबंधित मामलों में जो पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, वह प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहे हैं. मिक्सिंग हो रही है, मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं. लोगों की तरफ से थोड़ी बरती जा रही है.

दूसरा कारण यह है कि जिला में वायरस स्प्रेड हो रहा है, जिसे रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि जिला सिरमौर में अब तक कुल 955 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से वर्तमान में 316 मामले एक्टिव हैं. 637 लोग कोरोना को मात देकर ठीक चुके हैं, जबकि 2 पॉजिटिव मामलों में संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना का कहर लगातार जारी है. दिन-प्रतिदिन बढ़ते कोरोना के मामले जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए अब बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं. उत्तराखंड-हरियाणा के सीमाओं के साथ सटे इस जिला में कोरोना की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना रैंकिंग में जिला सिरमौर सबसे अधिक पॉजिटिव केस आने के मामले में सोलन के बाद प्रदेश में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है.

बुधवार देर रात नाहन मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 27 नए मामले सामने आने की पुष्टि हुई है. नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 955 तक पहुंच गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 316 है. देर रात आए 27 नए मामलों में पांवटा साहिब से 13, नाहन से 10, सराहां व शिलाई से क्रमशः 2-2 मामले शामिल है. वहीं 11 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि जिला का कोरोना रिकवरी रेट भी अच्छा है, लेकिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता जरूर बढ़ा दी है. जिला प्रशासन की मानें तो लोगों की नियमों के प्रति अनदेखी के चलते मामलों में इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि जिला में संक्रमण से तेजी से फैल रहा है. खुद डीसी सिरमौर ने इसके बड़े 2 कारण भी साझा किए हैं.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कुछ समय से ऐसा देखा जा रहा है कि यदि परिवार में कोई व्यक्ति संक्रमित है, तो अन्य सदस्य भी पॉजिटिव आ रहे हैं. इसका एक कारण तो यह है कि संबंधित मामलों में जो पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, वह प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहे हैं. मिक्सिंग हो रही है, मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं. लोगों की तरफ से थोड़ी बरती जा रही है.

दूसरा कारण यह है कि जिला में वायरस स्प्रेड हो रहा है, जिसे रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि जिला सिरमौर में अब तक कुल 955 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से वर्तमान में 316 मामले एक्टिव हैं. 637 लोग कोरोना को मात देकर ठीक चुके हैं, जबकि 2 पॉजिटिव मामलों में संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.