नाहनः पंचायतीराज चुनाव में जीतकर आए नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों व वार्ड सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय नाहन में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. सोमवार से आयोजित 6 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता बीडीओ नाहन अनूप शर्मा ने की.
60 पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
प्रशिक्षण शिविर में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली विभिन्न पंचायतों के 60 पंचायत प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. जिन्हें 6 दिनों तक पंचायतीराज विभाग की कार्यप्रणाली व विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा.
सरकारी योजनाओं के बारे में किया प्रशिक्षित
बीडीओ अनूप शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग के कार्यप्रणाली को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है. विभिन्न विभागों ने जो सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उसको लेकर भी विस्तार से प्रशिक्षित किया जाएगा.
विभागों की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी
साथ ही विभागों की कार्यप्रणाली को लेकर भी विस्तार से समझाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पंचायतीराज चुनाव में जो प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य निर्वाचित होकर आए हैं, वो अभी बिल्कुल नए हैं, जिन्हें संबंधित कार्यों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लिहाजा इस जानकारी को उपलब्ध करवाने के लिए यह प्रशिक्षण रखा गया है.
60 पंचायत प्रतिनिधियों को किया प्रशिक्षित
बता दें कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की 35 पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए आधा दर्जन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आज पहले प्रशिक्षण शिविर के लिए 6 पंचायतों का चयन करके 60 पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम ठंडा-राजनीति गर्म, कब तब चलेगा वार-पलटवार का दौर