ETV Bharat / city

पांवटा साहिब होला मोहल्ला मेले में नियमों का उल्लंघन कर रहे झूला संचालक

पांवटा साहिब होला मोहल्ला मेले में व्यापारी झूलों के मनमाने रेट वसूल रहे (Paonta Hola Mohalla fair 2022) हैं. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, इस मामले को लेकर एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने मेले में नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश (SDM Paonta on hammock operator) दिए हैं.

Paonta Hola Mohalla fair 2022
पांवटा साहिब होला मोहल्ला
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 5:58 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब होला मोहल्ला मेले को लेकर एक ओर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, दूसरी ओर में झूलों के रेट आसमान छू रहे (Paonta Hola Mohalla fair 2022) हैं. व्यापारी ग्रहकों से मनमाने रेट वसूल रहे हैं. आसमान छूते रेट को देखते हुए बच्चों और युवाओं को मायूस घर लौटना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन ने झूला संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

होला मोहल्ला में नगर परिषद द्वारा निर्धारित दरों को ठेंगा दिखाते हुए दोगुना रेट वसूले जा रहे हैं. जिसके कारण बच्चों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है. एसडीएम के आदेशों का उल्लंघन करते हुए झूला संचालक मनमर्जी के रेट वसूल रहे हैं. बता दें कि नगर परिषद द्वारा बच्चों के झूलों के लिए 10 से 30 रुपए निर्धारित किए गए (Traders charging extra rates of swings) हैं. वहीं, बड़ों के लिए 30 से 50 रुपए रेट रखा गया है. बावजूद इसके झूला संचालक अपनी मनमर्जी कर रहे हैं.

वहीं, इस मामले को लेकर एसडीएम पांवटा विवेक महाजन (SDM Paonta on hammock operator) ने बताया कि 18 मार्च से 26 मार्च तक मेले का आयोजन किया गया है. ऐसे में यदि कोई नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, झूला संचालक को भी शिकायत के आधार पर चेतावनी दे दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मेले में सावधानी बरतने की अपील की है.

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब होला मोहल्ला मेले को लेकर एक ओर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, दूसरी ओर में झूलों के रेट आसमान छू रहे (Paonta Hola Mohalla fair 2022) हैं. व्यापारी ग्रहकों से मनमाने रेट वसूल रहे हैं. आसमान छूते रेट को देखते हुए बच्चों और युवाओं को मायूस घर लौटना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन ने झूला संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

होला मोहल्ला में नगर परिषद द्वारा निर्धारित दरों को ठेंगा दिखाते हुए दोगुना रेट वसूले जा रहे हैं. जिसके कारण बच्चों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है. एसडीएम के आदेशों का उल्लंघन करते हुए झूला संचालक मनमर्जी के रेट वसूल रहे हैं. बता दें कि नगर परिषद द्वारा बच्चों के झूलों के लिए 10 से 30 रुपए निर्धारित किए गए (Traders charging extra rates of swings) हैं. वहीं, बड़ों के लिए 30 से 50 रुपए रेट रखा गया है. बावजूद इसके झूला संचालक अपनी मनमर्जी कर रहे हैं.

वहीं, इस मामले को लेकर एसडीएम पांवटा विवेक महाजन (SDM Paonta on hammock operator) ने बताया कि 18 मार्च से 26 मार्च तक मेले का आयोजन किया गया है. ऐसे में यदि कोई नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, झूला संचालक को भी शिकायत के आधार पर चेतावनी दे दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मेले में सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में अमरिंदर बॉबी ने मचाई धूम, युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की

Last Updated : Mar 24, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.