ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज कांगड़ा जिले के धर्मशाला आगमन पर (cm jairam reached dharamshala)गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. वह 10 दिसंबर से आरंभ हो रहे राज्य विधानसभा के शीतकालीन (Himachal assembly from 10 december) सत्र में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला पहुंच गए. सीएम जयराम ने संवाद कक्ष परिधि गृह में जन समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 9:21 PM IST

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल विधानसभा सत्र कल से, पक्ष -विपक्ष के हल्ले से तपेगा तपोवन

धर्मशाला तपोवन भवन में विधानसभा सत्र (Vidhan Sabha in Tapovan) 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे (Himachal assembly session in Dharamshala) आरंभ होगा. शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर तक (Winter session of Himachal Vidhansabha 2021)चलेगा. यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Parmar)ने बताया तेहरवीं विधानसभा के इस तेरहवें सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी.

सीएम जयराम धर्मशाला पहुंचे, कल से होगा विधानसभा का शीतकालन सत्र शुरू

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज कांगड़ा जिले के धर्मशाला आगमन पर (cm jairam reached dharamshala)गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. वह 10 दिसंबर से आरंभ हो रहे राज्य विधानसभा के शीतकालीन (Himachal assembly from 10 december) सत्र में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला पहुंच गए. सीएम जयराम ने संवाद कक्ष परिधि गृह में जन समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए.

हिमाचल के पर्यटन सेक्टर को संजीवनी देगी केंद्र सरकार, हवाई सेवाओं से पूरा होगा 2 करोड़ सैलानियों की आमद का लक्ष्य

मंडी के नागचला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के (International airport built in Nagchala) लिए वित्तायोग ने एक हजार करोड़ रुपए मंजूर किये हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि देश और विदेश से एयर कनेक्टिविटी होने पर हिमाचल में सैलानियों की संख्या बढ़ेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार इस हवाई अड्डे के निर्माण के (International airport built in Nagchala) लिए भरसक प्रयास कर रही है. केंद्र का रुख भी इसके लिए सकारात्मक है. प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इस हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश में है.

27 दिसंबर को प्रस्तावित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा, मंडी जिला प्रशासन ने कसी कमर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 दिसंबर को मंडी के प्रस्तावित दौरे को (PM Narendra Modi Mandi visit) लेकर जिला प्रशासन मंडी ने कमर कस ली है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 दिसंबर को (PM Narendra Modi Himachal visit) मंडी दौरा प्रस्तावित है. वे औद्योगिक निवेश को लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (Ground Breaking Ceremony Mandi) और प्रदेश सरकार का चार साल का सफल कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंडी के पड्डल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे.

शिमला में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में गहमागहमी, बीच भाषण में ही इंदु गोस्वामी को टोका

राजधानी शिमला में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम (BJP Mahila Morcha meeting in Shimla) में वीरवार को खूब गहमागहमी देखने को मिली. कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन महिला मोर्चा के प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों का अंतिम सत्र चल रहा था. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी केंद्र सरकार की महिला कल्याण से जुड़ी योजना के बारे में बता रही थी. उन्होंने हिमाचल में जनधन खाता योजना (Jan Dhan yojana Scheme in Himachal), गृहणी सुविधा योजना और मुद्रा योजना की चर्चा की.

हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस

National hockey player Sunil Kumar: किसी वक्त हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) हॉकी टीम का कैप्टन रहा सुनील पारिवारिक मजबूरी के कारण अब हरा धनिया, आलू, प्याज और फल बेच कर परिवार को पाल रहा है. बिलासपुर स्थित प्रदेश सरकार के स्टेट हॉस्टल में रहते हुए सुनील ने स्नातक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर से पूरी की और इस दौरान कई दफा उन्होंने प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर किया. वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) की हॉकी टीम के कैप्टन भी रहे. सुनील ने हॉकी में 8 नेशनल खेले हैं.

हिमाचल हाईकोर्ट में जनहित याचिक खारिज, जानें क्या है मामला

कानूनों के प्रावधानों का दुरुपयोग करने पर प्रदेश उच्च न्यायालय ने एंबुलेंस रोड को लेकर दायर जनहित याचिक को 30,000 कॉस्ट सहित खारिज(Himachal High Court dismissed the petition) कर दिया. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने यह स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई भी सार्वजनिक हित शामिल नहीं है.

सरवरी में स्कूली बच्चों ने किया चक्का जाम, HRTC बस सेवा से जुड़ा है मामला

जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी बस अड्डा में शाम के समय अचानक माहौल गरमा गया. शाम के समय पाहनाला की ओर जाने वाले बच्चे बस का इंतजार कर रहे थे. लेकिन बस नहीं आ पाई जिसके चलते दर्जनों छात्र व छात्राएं सड़कों (School children demonstration in Sarvari) पर उतर आए और जिला प्रशासन व निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुल्लू आने वाले स्कूली छात्र छात्राओं का कहना है कि आज सुबह के समय भी उन्हें बस नहीं (bus problem in sarvari) मिल पाई. ऐसे में उन्हें 15 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ा.

मंत्री मारकंडा का एचपीटीयू निरीक्षण, जानें कहां खोले जा रहे शिक्षण संस्थान

विद्यार्थियों को बेहत्तर और मूलभूत सुविधा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही.यह बात तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Minister Markanda visited Hamirpur HPTU)दौरे के दौरान कही.उन्होंने कंप्यूटर लैब, क्लास रूम, वेब स्टूडियो, लाइब्रेरी का निरीक्षण (Minister Markanda inspected HPTU) भी किया.

शिमला से रामपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाई हेली टैक्सी, अब मंगलवार को भरेगी पहली उड़ान

वीरवार से रामपुर के लिए शिमला से हेली टैक्सी (Himachal Heli Taxi) को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से हेली टैक्सी उड़ान नहीं भर पाई. वहीं, काफी लंबे समय तक रामपुर (Heli taxi from Shimla to Rampur) के लोग शिंगड़ा हेलीपैड पर (Heli taxi service in Shimla) हेली टैक्सी का इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ समय बाद खबर मिली की हेली टैक्सी रामपुर के लिए आज अपनी उड़ान नहीं भरेगी. वहीं, बता दें कि अब यहां पर 14 नवम्बर मंगलवार को हेली टैक्सी अपनी पहली उड़ान भरेगी.

ये भी पढ़ें: चौपाल के ऐतिहासिक ठोड़ मंदिर में भीषण अग्निकांड, करीब 25 लाख रुपये का नुकसान

हिमाचल विधानसभा सत्र कल से, पक्ष -विपक्ष के हल्ले से तपेगा तपोवन

धर्मशाला तपोवन भवन में विधानसभा सत्र (Vidhan Sabha in Tapovan) 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे (Himachal assembly session in Dharamshala) आरंभ होगा. शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर तक (Winter session of Himachal Vidhansabha 2021)चलेगा. यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Parmar)ने बताया तेहरवीं विधानसभा के इस तेरहवें सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी.

सीएम जयराम धर्मशाला पहुंचे, कल से होगा विधानसभा का शीतकालन सत्र शुरू

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज कांगड़ा जिले के धर्मशाला आगमन पर (cm jairam reached dharamshala)गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. वह 10 दिसंबर से आरंभ हो रहे राज्य विधानसभा के शीतकालीन (Himachal assembly from 10 december) सत्र में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला पहुंच गए. सीएम जयराम ने संवाद कक्ष परिधि गृह में जन समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए.

हिमाचल के पर्यटन सेक्टर को संजीवनी देगी केंद्र सरकार, हवाई सेवाओं से पूरा होगा 2 करोड़ सैलानियों की आमद का लक्ष्य

मंडी के नागचला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के (International airport built in Nagchala) लिए वित्तायोग ने एक हजार करोड़ रुपए मंजूर किये हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि देश और विदेश से एयर कनेक्टिविटी होने पर हिमाचल में सैलानियों की संख्या बढ़ेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार इस हवाई अड्डे के निर्माण के (International airport built in Nagchala) लिए भरसक प्रयास कर रही है. केंद्र का रुख भी इसके लिए सकारात्मक है. प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इस हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश में है.

27 दिसंबर को प्रस्तावित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा, मंडी जिला प्रशासन ने कसी कमर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 दिसंबर को मंडी के प्रस्तावित दौरे को (PM Narendra Modi Mandi visit) लेकर जिला प्रशासन मंडी ने कमर कस ली है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 दिसंबर को (PM Narendra Modi Himachal visit) मंडी दौरा प्रस्तावित है. वे औद्योगिक निवेश को लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (Ground Breaking Ceremony Mandi) और प्रदेश सरकार का चार साल का सफल कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंडी के पड्डल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे.

शिमला में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में गहमागहमी, बीच भाषण में ही इंदु गोस्वामी को टोका

राजधानी शिमला में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम (BJP Mahila Morcha meeting in Shimla) में वीरवार को खूब गहमागहमी देखने को मिली. कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन महिला मोर्चा के प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों का अंतिम सत्र चल रहा था. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी केंद्र सरकार की महिला कल्याण से जुड़ी योजना के बारे में बता रही थी. उन्होंने हिमाचल में जनधन खाता योजना (Jan Dhan yojana Scheme in Himachal), गृहणी सुविधा योजना और मुद्रा योजना की चर्चा की.

हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस

National hockey player Sunil Kumar: किसी वक्त हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) हॉकी टीम का कैप्टन रहा सुनील पारिवारिक मजबूरी के कारण अब हरा धनिया, आलू, प्याज और फल बेच कर परिवार को पाल रहा है. बिलासपुर स्थित प्रदेश सरकार के स्टेट हॉस्टल में रहते हुए सुनील ने स्नातक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर से पूरी की और इस दौरान कई दफा उन्होंने प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर किया. वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) की हॉकी टीम के कैप्टन भी रहे. सुनील ने हॉकी में 8 नेशनल खेले हैं.

हिमाचल हाईकोर्ट में जनहित याचिक खारिज, जानें क्या है मामला

कानूनों के प्रावधानों का दुरुपयोग करने पर प्रदेश उच्च न्यायालय ने एंबुलेंस रोड को लेकर दायर जनहित याचिक को 30,000 कॉस्ट सहित खारिज(Himachal High Court dismissed the petition) कर दिया. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने यह स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई भी सार्वजनिक हित शामिल नहीं है.

सरवरी में स्कूली बच्चों ने किया चक्का जाम, HRTC बस सेवा से जुड़ा है मामला

जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी बस अड्डा में शाम के समय अचानक माहौल गरमा गया. शाम के समय पाहनाला की ओर जाने वाले बच्चे बस का इंतजार कर रहे थे. लेकिन बस नहीं आ पाई जिसके चलते दर्जनों छात्र व छात्राएं सड़कों (School children demonstration in Sarvari) पर उतर आए और जिला प्रशासन व निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुल्लू आने वाले स्कूली छात्र छात्राओं का कहना है कि आज सुबह के समय भी उन्हें बस नहीं (bus problem in sarvari) मिल पाई. ऐसे में उन्हें 15 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ा.

मंत्री मारकंडा का एचपीटीयू निरीक्षण, जानें कहां खोले जा रहे शिक्षण संस्थान

विद्यार्थियों को बेहत्तर और मूलभूत सुविधा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही.यह बात तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Minister Markanda visited Hamirpur HPTU)दौरे के दौरान कही.उन्होंने कंप्यूटर लैब, क्लास रूम, वेब स्टूडियो, लाइब्रेरी का निरीक्षण (Minister Markanda inspected HPTU) भी किया.

शिमला से रामपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाई हेली टैक्सी, अब मंगलवार को भरेगी पहली उड़ान

वीरवार से रामपुर के लिए शिमला से हेली टैक्सी (Himachal Heli Taxi) को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से हेली टैक्सी उड़ान नहीं भर पाई. वहीं, काफी लंबे समय तक रामपुर (Heli taxi from Shimla to Rampur) के लोग शिंगड़ा हेलीपैड पर (Heli taxi service in Shimla) हेली टैक्सी का इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ समय बाद खबर मिली की हेली टैक्सी रामपुर के लिए आज अपनी उड़ान नहीं भरेगी. वहीं, बता दें कि अब यहां पर 14 नवम्बर मंगलवार को हेली टैक्सी अपनी पहली उड़ान भरेगी.

ये भी पढ़ें: चौपाल के ऐतिहासिक ठोड़ मंदिर में भीषण अग्निकांड, करीब 25 लाख रुपये का नुकसान

Last Updated : Dec 9, 2021, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.