ETV Bharat / city

कालाअंब में 2 टोल कर्मचारियों पर हमला, पास दिखाने के नाम पर हरियाणा के बदमाशों ने पीटा

कालाअंब के टोल बैरियर पर हरियाणा के बदमाशों ने 2 कर्मचारियों पर हमला कर (Toll workers attacked in Kala amb) दिया. विवाद पास दिखाने को लेकर हुआ. वहीं, मारपीट कर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे.

Toll workers attacked in Kala amb
Toll workers attacked in Kala amb
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 7:14 AM IST

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के टोल बैरियर पर हरियाणा के कुछ लोगों ने टोल बैरियर के कर्मियों पर जानलेवा हमला कर (Toll workers attacked in Kala amb) दिया. जानकारी के मुताबिक हरियाणा नंबर की एक गाड़ी मोगीनंद की तरफ से कालाअंब बैरियर की ओर बड़ी तेज रफ्तार से आई. गाड़ी में 3-4 लोग सवार थे. बताया जा रहा है जैसे ही उन्होंने बैरियर क्रॉस करने की कोशिश की तो टोल बैरियर कर्मियों ने रोका. गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने कहा कि उनके पास है.

पास दिखाने को कहा तो हमला कर दिया: टोल बैरियर कर्मी ने पास दिखाने के लिए कहा, जिस पर गाड़ी में सवार सभी लोग नीचे उतरे और टोल बैरियर के 2 कर्मियों पर जानलेवा हमला बोल दिया. टोल बैरियर के मालिक रमेश चौहान ने बताया शराब पीए हुए व्यक्तियों ने उनके कर्मियों पर जानलेवा हमला किया. बैरियर पर जब बदमाश टोल बैरियर कर्मियों को पीट रहे थे तो आसपास के लोग घरों से निकलकर आ गए.

बदमाश फरार: लोगों को आता देख बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना कालाअंब थाने की पुलिस को दी गई. कालाअंब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन बदमाश नहीं मिले. कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया टोल कर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 2 और गिरफ्तारियां, बिजली बोर्ड धौलाकुआं में तैनात कर्मचारी गिरफ्तार

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के टोल बैरियर पर हरियाणा के कुछ लोगों ने टोल बैरियर के कर्मियों पर जानलेवा हमला कर (Toll workers attacked in Kala amb) दिया. जानकारी के मुताबिक हरियाणा नंबर की एक गाड़ी मोगीनंद की तरफ से कालाअंब बैरियर की ओर बड़ी तेज रफ्तार से आई. गाड़ी में 3-4 लोग सवार थे. बताया जा रहा है जैसे ही उन्होंने बैरियर क्रॉस करने की कोशिश की तो टोल बैरियर कर्मियों ने रोका. गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने कहा कि उनके पास है.

पास दिखाने को कहा तो हमला कर दिया: टोल बैरियर कर्मी ने पास दिखाने के लिए कहा, जिस पर गाड़ी में सवार सभी लोग नीचे उतरे और टोल बैरियर के 2 कर्मियों पर जानलेवा हमला बोल दिया. टोल बैरियर के मालिक रमेश चौहान ने बताया शराब पीए हुए व्यक्तियों ने उनके कर्मियों पर जानलेवा हमला किया. बैरियर पर जब बदमाश टोल बैरियर कर्मियों को पीट रहे थे तो आसपास के लोग घरों से निकलकर आ गए.

बदमाश फरार: लोगों को आता देख बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना कालाअंब थाने की पुलिस को दी गई. कालाअंब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन बदमाश नहीं मिले. कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया टोल कर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 2 और गिरफ्तारियां, बिजली बोर्ड धौलाकुआं में तैनात कर्मचारी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.