नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा के समीप करीब 6 हजार करोड़ के महाघोटाले में संलिप्त इंडियन टेक्नोमैक कंपनी से चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 6 हजार करोड़ के घोटाले में बहुचर्चित इस्पात कंपनी इंडियन टेक्नोमैक में दो अलग-अलग चोरी की वारदातों के दौरान बदमाशों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया. मगर मौके पर तैनात होमगार्ड के जवानों की सक्रियता के कारण बदमाश वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाए.
सक्रिय जवानों ने बदमाशों को मौके पर ही धर दबोचा. जवानों की गिरफ्त में आए बदमाशों में से एक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहा. जवानों ने बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया. माजरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उधर एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इंडियन टेक्नोमैक कंपनी में चोरी के दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है. जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा. जल्द वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा.