ETV Bharat / city

पिकअप से प्रतिबंधित जड़ी बूटी की भारी खेप बरामद, मामला दर्ज - हिमाचल न्यूज

राजगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान ब्रह्मी जड़ी बूटी से लदी पिकअप बरामद की है. पुलिस ने अज्ञात चालक और एक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Texus baccatta recovered in Nahan
पिकअप में ब्रहमी जड़ी बूटी बरामद
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:58 PM IST

नाहन: राजगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित जड़ी बूटी की भारी खेप से लदी एक पिकअप को कब्जे में लिया है. पुलिस ने अज्ञात चालक और एक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान ब्रह्मी जड़ी बूटी से लदी पिकअप बरामद की है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस गज्जो के पास चेकिंग कर रही थी तो करीब 100 मीटर पीछे एक पिकअप रूकी, जिसमें चालक व सवार व्यक्ति अपनी गाड़ी एचपी को मौके पर छोड़कर झाड़ियों की तरफ भाग गए. पुलिस ने शक के आधार पर पिकअप को चेक करने पर उसमें बोरियां लदी हुई मिली.

Texus baccatta recovered in Nahan
पिकअप से ब्रह्मी प्रतिबंधित जड़ी बूटी बरामद.

पुलिस ने जांच में पाया कि बोरियों में प्रतिबंधित ब्रह्मी की सूखी पत्तियां व टहनियां भरी हुई थी. गाड़ी में से कुल 14 बोरियों में ब्रह्मी की कुल 390 किलोग्राम टहनियां व पत्तियां बरामद की गई हैं. पुलिस ने पिकअप के चालक व इसमें सवार व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 41,42 व 379, 34 आईपीसी के तहत पुलिस थाना राजगढ़ में मामला दर्ज किया है. एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: नो एंट्री में लगे वाहन बने लोगों के लिए मुसीबत, ट्रैफिक पुलिस ने काटे चलान

नाहन: राजगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित जड़ी बूटी की भारी खेप से लदी एक पिकअप को कब्जे में लिया है. पुलिस ने अज्ञात चालक और एक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान ब्रह्मी जड़ी बूटी से लदी पिकअप बरामद की है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस गज्जो के पास चेकिंग कर रही थी तो करीब 100 मीटर पीछे एक पिकअप रूकी, जिसमें चालक व सवार व्यक्ति अपनी गाड़ी एचपी को मौके पर छोड़कर झाड़ियों की तरफ भाग गए. पुलिस ने शक के आधार पर पिकअप को चेक करने पर उसमें बोरियां लदी हुई मिली.

Texus baccatta recovered in Nahan
पिकअप से ब्रह्मी प्रतिबंधित जड़ी बूटी बरामद.

पुलिस ने जांच में पाया कि बोरियों में प्रतिबंधित ब्रह्मी की सूखी पत्तियां व टहनियां भरी हुई थी. गाड़ी में से कुल 14 बोरियों में ब्रह्मी की कुल 390 किलोग्राम टहनियां व पत्तियां बरामद की गई हैं. पुलिस ने पिकअप के चालक व इसमें सवार व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 41,42 व 379, 34 आईपीसी के तहत पुलिस थाना राजगढ़ में मामला दर्ज किया है. एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: नो एंट्री में लगे वाहन बने लोगों के लिए मुसीबत, ट्रैफिक पुलिस ने काटे चलान

Intro:नाहन। राजगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित जड़ी बूटी की भारी खेप से लदी एक पिकअप को कब्जे में ली है। पुलिस ने अज्ञात चालक और एक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है। Body:जानकारी के मुताबिक राजगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान Texus baccatta जड़ी बूटी से लदी पिकअप बरामद की है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस गज्जो के पास चैकिंग कर रही थी तो करीब 100 मीटर पीछे एक पिकअप रूकी, जिसमें चालक व सवार व्यक्ति अपनी गाड़ी एचपी 63ए-9643 को मौके पर छोड़कर झाड़ियों की तरफ भाग गए। सन्देह होने पर पुलिस टीम पिकअप को चेक किया तो पाया कि बोरियां लदी पाई। जांचने पर बोरियों में प्रतिबन्धित Forest Product (ब्रहमी) की सुखी पत्तियां व टहनियां भरी पाई गईं। गाड़ी में से कुल 14 बोरियों में Texus baccatta (ब्रहमी) की कुल 390 KG टहनियां व पत्तियां बरामद की गई हैं। इस पर उपरोक्त पिकअप के चालक व इसमें सवार व्यक्ति के विरुद्ध वन अधिनियम की धारा 41,42 व 379, 34 IPC के तहत पुलिस थाना राजगढ़ में अभियोग पंजीकृत्त करके मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.