ETV Bharat / city

सिरमौर को भांग-अफीम मुक्त बनाने के प्रयास, डीसी ने दिलाई शपथ - सिरमौर में भांग-अफीम मुक्त अभियान

प्रदेश सरकार के निर्देशों पर सभी जिलों में 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भांग-अफीम उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला सिरमौर में भी डीसी डॉ. आरके परूथी ने भांग-अफीम उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया.

सिरमौर को भांग-अफीम मुक्त बनाने के प्रयास
सिरमौर को भांग-अफीम मुक्त बनाने के प्रयास
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:18 AM IST

नाहन: देवभूमि हिमाचल को भांग-अफीम मुक्त करने के इरादे से प्रदेश सरकार के निर्देशों पर सभी जिलों में 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भांग-अफीम उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला सिरमौर में भी डीसी डॉ. आरके परूथी ने भांग-अफीम उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया. उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में डीसी सिरमौर ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला में भांग व अफीम उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई.

बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीसी सिरमौर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश से भांग व अफीम के पौधों को सरकार व जनता के सामूहिक प्रयासों से उखाड़ कर नष्ट करना है, ताकि हिमाचल की भूमि को भांग व अफीम मुक्त किया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि सरकार के निर्देशों पर जिला में भी इस अभियान की शुरूआत की गई है. डीसी ने कहा कि जिला में इस अभियान के अतंर्गत सभी विभाग के आपसी समन्वय से समाज में फैल रहे नशे के दुष्परिणामों एवं परिवार व समाज में नशे से होनी वाली क्षति के बारे में लोगों को व्यापक रूप से जागरूक किया जाएगा. साथ ही भांग उखाड़ने का कार्य भी किया जाएगा.

डीसी ने समस्त जनसाधारण, ग्राम पंचायतों, महिला मंडलों, युवक मंडलों व स्वयं सहायता समूहों से आग्रह किया है कि वह इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि जिला सिरमौर को भांग व अफीम मुक्त किया जा सके. इस मौके पर एडीसी प्रियंका वर्मा, पीओ डीआरडीए कल्याणी गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे.

नाहन: देवभूमि हिमाचल को भांग-अफीम मुक्त करने के इरादे से प्रदेश सरकार के निर्देशों पर सभी जिलों में 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भांग-अफीम उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला सिरमौर में भी डीसी डॉ. आरके परूथी ने भांग-अफीम उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया. उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में डीसी सिरमौर ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला में भांग व अफीम उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई.

बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीसी सिरमौर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश से भांग व अफीम के पौधों को सरकार व जनता के सामूहिक प्रयासों से उखाड़ कर नष्ट करना है, ताकि हिमाचल की भूमि को भांग व अफीम मुक्त किया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि सरकार के निर्देशों पर जिला में भी इस अभियान की शुरूआत की गई है. डीसी ने कहा कि जिला में इस अभियान के अतंर्गत सभी विभाग के आपसी समन्वय से समाज में फैल रहे नशे के दुष्परिणामों एवं परिवार व समाज में नशे से होनी वाली क्षति के बारे में लोगों को व्यापक रूप से जागरूक किया जाएगा. साथ ही भांग उखाड़ने का कार्य भी किया जाएगा.

डीसी ने समस्त जनसाधारण, ग्राम पंचायतों, महिला मंडलों, युवक मंडलों व स्वयं सहायता समूहों से आग्रह किया है कि वह इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि जिला सिरमौर को भांग व अफीम मुक्त किया जा सके. इस मौके पर एडीसी प्रियंका वर्मा, पीओ डीआरडीए कल्याणी गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.