नाहनः जिला मुख्यालय नाहन से सोमवार शाम एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के इंटर स्टेट नाकों पर तैनात पुलिस जवानों से रूबरू हुए. कोरोना वायरस के चलते पुलिस जवान दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसी के चलते एसपी सिरमौर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस जवानों से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया.
वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से उचित दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से जिला के इंटर स्टेट नाकों पर तैनात पुलिस जवानों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं. साथ ही पुलिस जवानों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए च्यवनप्राश व आयुष किटें भी उपलब्ध करवाई गई हैं.
पुलिस विभाग का पूरा प्रयास है कि नाकों पर तैनात जवानों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. एसपी ने बताया कि पुलिस जवानों की समस्याओं का फीडबैक लेने के लिए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी. इस दौरान पुलिस जवानों का कुशलक्षेम पूछने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया गया.
बता दें कि उत्तराखंड व हरियाणा के साथ सटे जिला सिरमौर में 18 इंटर स्टेट नाके पुलिस की ओर से लगाए गए हैं. जहां पर कोरोना की जंग के बीच दिन-रात पुलिस जवान अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं. इसी कड़ी के चलते एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने जवानों का कुशल क्षेम जानने के लिए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बात की.
ये भी पढ़ें : कोविड-19: कोरोना मामले सामने आने के बाद जोगिन्दरनगर के ये क्षेत्र बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन