सिरमौर : जिला में बीती देर रात पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने उस समय औचक निरीक्षण कर डाला जब महिला दिवस के अवसर पर तमाम महिला पुलिस कर्मी सघन चेकिंग कर रही थी.
पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
इस दौरान अनायास कप्तान के पहुंचने से हालांकि, हडकंप मच गया, लेकिन सब कुछ सही पाया गया. इस मौके पर एसपी सिरमौर ने सभी महिला पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए संदेश दिया कि जिला सिरमौर में महिलाएं सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि उनकी रक्षा व सुरक्षा के लिये महिला पुलिस कर्मी सदैव तैनात हैं.
विश्व महिला दिवस मनाया
बता दें कि 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया गया. इस मौके पर समूचे हिमाचल प्रदेश में महिला पुलिस कर्मियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसी कड़ी में जिला सिरमौर की महिला पुलिस कर्मियों ने भी कमान संभाली और शानदार प्रदर्शन करते हुए सन्देश दिया कि महिलाऐ किसी से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: रैत में 2012 से लटका है आठ गांव की सड़क का काम, 8 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे
ये भी पढ़ें: बेहतरीन सेवाओं के लिए हेड कांस्टेबल सुनीता सम्मानित, एक दिन के लिए चंबा थाने की SHO बनीं