पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में अचेत अवस्था में पड़े अज्ञात व्यक्ति की समाज सेवी पवन बोहरा ने मदद की है. दरअसल पांवटा साहिब के तिरुपति मेडिकल स्टोर के समीप एक अचेत अवस्था में अज्ञात व्यक्ति मिला जिसकी हालत गंभीर थी. इस बात की सूचना समाज सेवी पवन बोहरा को मिली.
समाज सेवी पवन बोहरा ने मौके पर पहुंचकर अचेत अवस्था में पड़े अज्ञात व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार किया गया. अज्ञात व्यक्ति की हालत अब ठीक बताई जा रही है. वहीं, पांवटा साहिब के समाज सेवी पवन बोहरा ने बताया कि सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि एक मेडिकल स्टोर के बाहर एक व्यक्ति बेहोश हालत में सड़क के किनारे पड़ा हुआ है जिसकी हालत काफी नाजुक है.
समाजसेवी ने पहुंचाया अस्पताल
पवन बोहरा ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. उपचार के बाद हालत ठीक होने पर पवन बोहरा ने पहले उनको नहला कर कपड़े बदल कर फिर पांवटा अस्पताल में भर्ती करवा दिया. उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति कुछ बोलने को तैयार नहीं है. उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा रहा है. उनके साथ पुलिस के एक जवान भी नाहन जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिजनों तक उनकी जानकारियां भी ली जाएगी.
अहमदनगर का रहने वाला है व्यक्ति
अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि वह जिला अहमदनगर मुंबई का रहने वाला है. उनके पिता का नाम जगत नाथ है. उन्होंने बताया कि वह ट्रेन से पांवटा साहिब पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वह पांवटा साहिब में भीख मांगते हैं और खाना खाकर सो जाते हैं. उन्होंने घर वापस जाने से मना किया.
व्यक्ति नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती
वहीं, पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि उन्हें समाज सेवक से इस बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने मौके पर पुलिस टीम भेजी थी. फिलहाल अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन महीनों से यह व्यक्ति पांवटा साहिब के बाजारों में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं- हिमाचल में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कोप, केंद्रीय टीम बुधवार को लेगी स्थिति का जायजा