शिलाईः वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिए पुलिस जवानों की देश भर में खूब प्रशंसा हो रही हैं. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छठी आईआरबी बटालियन में तैनात पुलिस के एक अधिकारी ने भी एक ऐसी मिसाल पेश की हैं, जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है.
दरअसल छठी आईआरबी बटालियन कोलर में तैनात डीएसपी मनोज जोशी ने रोनहाट पुलिस चौकी में अस्थाई ड्यूटी कर रहे छठी आईआरबीएन के एक कांस्टेबल तक मास्क और सेनिटाइजर पहुँचाने के लिए नाहन के धौलाकुआं से 120 किलोमीटर का सफर तय कर डाला. डीएसपी रैंक के अधिकारी ने अपने जवान की सुरक्षा के लिए उठाये गये इस कदम की खूब तारीफ की जा रही हैं.
जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बाद रोनहाट बाजार में पहुंची एक सरकारी गाड़ी को ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल ने जब पूछताछ के लिए रोका तो उसने देखा की गाड़ी में उसी की छठी आईआरबीएन धौलाकुआं के डीएसपी मनोज जोशी सवार है. डीएसपी ने बड़ी ही नम्रता के साथ जवान का हाल चाल पूछा और उसके रहने और खाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके बाद जवान को मास्क, सेनेटाइजर और दस्ताने देकर ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए और वापिस चले गए.
वहीं, अपने घर की छतों और बालकनियों में खड़े लोगों ने जब इस पुरे वाकये को देखा तो मीडिया को इसकी जानकारी दी. कल्याण सिंह, आत्मा राम, जगत सिंह, अरविन्द कुमार, ज्ञान प्रकाश, चमेल सिंह, भगत राम, सूरत सिंह आदि लोगों ने बताया कि वैश्विक आपदा से उनको सुरक्षित रखने के लिए पुलिस के जवान खुद के जीवन को जोखिम में रखकर निरंतर ड्यूटी कर रहे है. ऐसे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनके खाने और रहने की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने और उनको सुरक्षा उपकरण देने के लिए 120 किलोमीटर का सफर तय करके रोनहाट आना काबिले तारीफ है.
ये भी पढ़ेंः चंबा में प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज